Connect with us
basanti shahi not died in bear attack it's murder case in talla johar Munsiyari Pithoragarh Uttarakhand latest news today
Image : social media ( Munsiyari murder case news)

UTTARAKHAND NEWS

Pithoragarh News: मुनस्यारी में भालू नहीं शैतान ने खत्म की तल्ला जौहार की बसंती शाही की जिंदगी

Munsiyari murder case news: बसंती देवी की ह्त्या, आंगन मे पड़ा मिला शव, परिजनों ने लगाई न्याय की गुहार,महिला की ह्त्या का खुलासा करने की माँग पर ग्रामीणों ने दिया धरना…

basanti shahi not died in bear attack it’s murder case in talla johar Munsiyari Pithoragarh Uttarakhand latest news today: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात की खबर सामने आ रही है,जहां पर संदिग्ध परिस्थितियों मे महिला का शव आंगन मे पड़ा मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वहीं महिला के परिजनों ने महिला की मौत पर न्याय की गुहार लगाते हुए मामले का खुलासा करने की बात कहीं है। घटना के बाद से ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है जिन्होंने महिला की मौत का खुलासा करने की मांग को लेकर धरना भी दिया।

यह भी पढ़े :Rajiv Pratap Journalist: उत्तरकाशी पत्रकार राजीव प्रताप की मौत का बड़ा खुलासा

Basanti shahi bear attack murder case talla johar Munsiyari: अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ जिले के नाचनी तेजम तहसील की ग्राम पंचायत बोरागांव के कांपा तोक की निवासी 42 वर्षीय बसंती देवी पत्नी त्रिलोक साही कांपा तोक मे घर पर अकेला रहती थी। दरअसल बसंती के पति त्रिलोक साही और उनके बच्चे हल्द्वानी में रोजगार और पढ़ाई करते हैं। दरअसल बीते रविवार की सुबह बसंती अपने घर के आंगन मे मृत अवस्था में पड़ी मिली जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

बसंती देवी के सिर और सीने मे गहरे घाव, ह्त्या की आशंका

इतना ही नहीं बल्कि महिला के सीने और सिर पर गहरे घाव मिले है जिसके कारण महिला की हत्या का अंदेशा जताया जा रहा है। बसंती के परिजनों की तहरीर के आधार पर उनके शव को अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज से आए फॉरेंसिक मेडिकल विशेषज्ञ की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया गया। जिसमें महिला की मौत का पूरा संदेह हत्या पर अटक गया। हालांकि पुलिस प्रशासन द्वारा अभी मामले का खुलासा नहीं किया गया है। इतना ही नहीं बल्कि मृतका बसंती देवी के घर को सील कर दिया गया है।

महिला के पति ने पुलिस प्रशासन में शिकायत करवाई दर्ज

बताते चले मृतका बसंती देवी के पति त्रिलोक साही ने पुलिस प्रशासन में शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा की उनकी पत्नी गांव में अकेला रहती थी। जिनका मृत शरीर आंगन में पाया गया इतना ही नही बल्कि उनके घर से दो तोले सोने की चोरी और अन्य सामान भी गायब है। वहीं बॉक्स भी खुले पाए गए हैं जिसके कारण उन्होंने अपनी पत्नी की हत्या पर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस प्रशासन द्वारा भारतीय दंड संहिता की धारा 302 व 378 के तहत हत्या की FIR दर्ज करने की मांग की हैं। त्रिलोक का कहना है कि हत्यारों को जल्द से जल्द पकड़ा जाएं। त्रिलोक साही का कहना है कि उनकी पत्नी का पोस्टमार्टम पिथौरागढ/ हल्द्वानी में किया जाए ताकि वह भी वहां पर उपस्थित हो सके तथा पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी की जाए।

लोगो ने उठाई बसंती देवी की मौत पर जाँच की माँग 

तल्ला जोहार के ग्राम सैणराथी, बेडूमहर, किमखेत के जनप्रतिनिधियों और लोगों ने बसंती की मौत पर प्रदर्शन करते हुए जांच की मांग उठाई है। हालांकि शुरू में लोग बसंती की ह्त्या का जिम्मेदार भालू को बता रहे थे लेकिन शव की हालत को देखकर इसे ग्रामीण हत्या बता रहे हैं जिसके कारण उन्होंने बीते गुरुवार को प्रशासन से निष्पक्ष जांच करने की माँग करते हुए धरना भी दिया ।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!