Connect with us
bazpur youth love zihad kelakhera girl physical relationship in kaladhungi uttarakhand news today
Image : सांकेतिक फोटो ( Bazpur love zihad news)

UTTARAKHAND NEWS

Bazpur news: बाजपुर युवक ने छिपाया धर्म युवती को दिया शादी का दिया सांझा बेटी जन्मी तो किया बेघर

Bazpur love zihad news: धर्म छिपाकर युवती से की दोस्ती, शादी का झांसा देकर बनाए संबंध, बेटी जन्मी तो युवक ने किया शादी से इनकार, गालियां देकर किया बेघर…

bazpur youth love zihad kelakhera girl physical relationship in kaladhungi uttarakhand news today: उत्तराखंड में धर्म की आड़ में अभी तक कई सारे कांड हो चुके हैं ,लेकिन बावजूद इसके युवतियां सबक लेने को तैयार नहीं है जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है। ऐसा ही कुछ हैरान कर देने वाला मामला उधम सिंह नगर जिले से सामने आया है। जहां पर एक युवक ने धर्म छिपाकर न सिर्फ युवती से दोस्ती की बल्कि शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इतना ही नहीं बल्कि युवती ने जब बेटी को जन्म दिया तो आरोपी युवक ने उसे घर से बेघर कर दिया।

यह भी पढ़े :KritiNagar Srinagar love jihad: कीर्तिनगर में नाबालिग लड़की के गुमशुदा होने पर बड़ा बवाल

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उधम सिंह नगर जिले के केलाखेड़ा क्षेत्र की अनुसूचित जाति की एक युवती की दोस्ती करीब 2 साल पहले फेसबुक के जरिए बाजपुर के निवासी युवक से हुई थी। इतना ही नहीं बल्कि युवक के बहकावे में आकर युवती उसके प्रेम में पड़ गई और कालाढूंगी क्षेत्र में किराए के मकान में उसके साथ रहने लगी। इसके बाद युवक ने अपनी असली पहचान छिपाकर उसे शादी का झांसा दिया और उससे शारीरिक संबंध बनाए।

फेसबुक पर युवक के साथ युवती को दोस्ती करना पड़ा भारी, बिना शादी के दिया बच्ची को जन्म

हद तो तब पार हो गई जब युवती ने 18 दिन पहले एक बेटी को जन्म दिया और इसके बाद उसने युवक से शादी करने की बात कही तो आरोपी ने साफ इनकार करते हुए कहा कि उसकी शादी पहले ही हो चुकी है और वह दूसरे धर्म से है। पीड़िता का कहना है कि 11 सितंबर को वह आरोपी के घर पहुंची जहां पर आरोपी युवक के परिजनों ने उसे जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट की और घर से निकाल दिया। युवती ने पुलिस प्रशासन में शिकायत दर्ज करवाते हुए जान माल की सुरक्षा की मांग की है। पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस प्रशासन की टीम पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!