Bangal engineering group BEG indian army havildar Sandeep Rawat of Kotdwar pauri Garhwal Marty in banglore: बंगाल इंजीनियरिंग ग्रुप में तैनात थे शहीद संदीप रावत, हृदयाघात से पाई वीरगति….
Bangal engineering group BEG indian army havildar Sandeep Rawat of Kotdwar pauri Garhwal Marty in banglore: समूचे उत्तराखण्ड के लिए एक बेहद दुखद खबर राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले से सामने आ रही है। जहां के रहने वाले संदीप रावत मां भारती की रक्षा करते हुए ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए हैं। बताया गया है कि शहीद संदीप रावत, बंगाल इंजीनियरिंग रेजीमेंट में तैनात थे। वर्तमान में उनकी तैनाती बंगलुरु में थी। जहां बीते सोमवार को ड्यूटी के दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। जिस पर उनके साथियों द्वारा उन्हें तुरंत उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया परंतु अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही वह वीरगति को प्राप्त हो गए और अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके आकस्मिक निधन का कारण हृदयाघात बताया जा रहा है।
शहीद संदीप ने महज 35 साल की उम्र में दिया सर्वोच्च बलिदान
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मूल रूप से राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले के ग्राम कमेड़ी सेडियाखाल पोखड़ा निवासी 35 वर्षीय संदीप रावत बंगाल इंजीनियरिंग ग्रुप में हवलदार के पद पर कार्यरत थे। वह बंगाल इंजीनियरिंग ग्रुप रूड़की से भारतीय सेना का अभिन्न अंग बने थे तथा वर्तमान में बंगलुरु में मां भारती की सेवा में सेवारत थे। वर्तमान में उनका परिवार पौड़ी गढ़वाल जिले के ही कोटद्वार के दुर्गाखाल क्षेत्र के वार्ड नंबर 31 पदमपुर में रहता है। यह भी पढ़ें- Nainital fire news: नैनीताल 162 साल पुराने लंदन हाउस में आग अजय रावत की बहन की गई जिंदगी
बीते सोमवार देर रात सैन्य अधिकारियों द्वारा बंगलुरु में उनके शहीद होने की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। बुधवार सुबह जैसे ही सैन्य टुकड़ी उनके पार्थिव शरीर को लेकर उनके कोटद्वार स्थित आवास पर पहुंची तो परिजन बिलख पड़े। परिजनों के अंतिम दर्शनों के बाद शहीद संदीप रावत का अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ कोटद्वार के मुक्तिधाम में किया गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में उमड़े स्थानीय लोगों ने मां भारती के इस वीर सपूत को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। बताते चलें कि शहीद संदीप अपने पीछे पत्नी सहित भरे पूरे परिवार को रोते बिलखते छोड़ गए हैं। यह भी पढ़ें- Harminder singh army Martyr punjab: आपरेशन अखल में पंजाब के हरमिंदर सिंह शहीद