Connect with us
Bhaniyawala dehradun Jitendra Negi suicide case Pauri Garhwal BJP leader himanshu chamoli arrested
Image : social media ( Jitendra Negi suicide case)

UTTARAKHAND NEWS

Jitendra Negi case: भानियावाला के जितेंद्र ने पौड़ी में खुद को मारी गोली विडियो वायरल BJP नेता गिरफ्तार

Jitendra Negi suicide case: डोईवाला के युवक ने वीडियो बनाकर की आत्महत्या, भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश मंत्री हिमांशु चमोली पर लगाये गंभीर आरोप

Bhaniyawala dehradun Jitendra Negi suicide case Pauri Garhwal BJP leader himanshu chamoli arrested: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है जहां पर एक युवक ने सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर अपनी आत्महत्या की बात कहते हुए जान दी है जिसका जिम्मेदार उसने भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश मंत्री हिमांशु चमोली को ठहराया है। घटना के बाद से सोशल मीडिया पर युवक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

यह भी पढ़े :उत्तराखण्ड हुआ गौरवान्वित: पौड़ी के जितेंद्र रावत को मिला राष्ट्रपति पदक CRPF में है तैनात

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से पौड़ी जिले के तलसारी गांव के निवासी 32 वर्षीय  जितेन्द्र कुमार (जितेन्द्र नेगी, जीतू)  ने आज गुरुवार की सुबह करीब 4:00 बजे गाड़ी के अंदर बैठकर खुद की गोली मारकर आत्महत्या की है जिसमें युवक ने अपनी मौत का जिम्मेदार हिमांशु चमोली को ठहराया है। वहीं आत्महत्या से पहले युवक ने एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा किया है । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंची जहां पर उन्होंने फॉरेंसिक टीम के साथ मिलकर कार्यवाही के साथ-साथ अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करना शुरू कर दिया है। वहीं आरोपी युवक को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है जिससे पूछताछ जारी है।

जितेंद्र नेगी ने अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया हिमांशु चमोली को 

वर्तमान मे राजधानी देहरादून के डोईवाला ( भानियावाला) के निवासी जितेंद्र नेगी ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर सांझा की है जिसमें वो भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश मंत्री हिमांशु चमोली पर भरोसा न करने की बात कहकर अन्य युवाओं को सतर्क रहने की सलाह दे रहा है वहीं युवक ने वीडियो संदेश जारी कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है जिसका जिम्मेदार उसने हिमांशु चमोली को ठहराया है। सूत्रों की माने तो जितेंद्र लंबे समय से व्यक्तिगत परेशानियों से जुझ रहा था जिस पर लाखो रुपये का कर्जा था। दरअसल जितेंद्र वीडियो में कहते हुए नजर आ रहा हैं कि हिमांशु ने उसके 35 लाख रुपए हड़पे है जो उसने अलग अलग लोगो से लिए थे ।

हिमांशु ने न्यूज़ पोर्टल के नाम पर भी हड़पे  थे जितेंद्र से पैसे

हिमांशु ने जितेंद्र से न्यूज़ पोर्टल के नाम से पैसे मांगे कभी मर्सिडीज़ के लिए यहाँ तक की हिमांशु और उसकी पत्नी का फोन जिसकी कीमत 2 से 3 लाख तक है वो सब जितेंद्र के पैसों का है। न्यूज़ चैनल के लिए ऑफिस खोलने को लेकर भी जितेंद्र से पैसे मांगे गए। ऑफिस की सैलरी से लेकर पेमेंट तक सब जितेंद्र द्वारा भुगतान किया गया। हिमांशु ने जितेंद्र से मुख्यमंत्री ओएसडी के नाम से भी पैसे खाए हैं इतना ही नही बल्कि घरवालो से भी पैसे खाये है लेकिन जमीन के नाम पर एग्रीमेंट जितेंद्र के नाम पर करवा कर आरोपी इस मामले से दरकिनार हो गया जिसके कारण जितेंद्र को आत्मघाती कदम उठाना पड़ा।

मुख्यमंत्री का OSD बताया जा रहा हिमांशु

इस मामले में पुलिस द्वारा जांच की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है वहीं वीडियो में मृतक जितेंद्र द्वारा हिमांशु चमोली को मुख्यमंत्री का OSD बताया जा रहा है जिसके संबंध में मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा स्पष्टीकरण जारी किया गया है कि मुख्यमंत्री कार्यालय में इस नाम का कोई OSD नियुक्त नहीं है और न ही इस संबंध में कोई सरकारी आदेश अथवा नियुक्ति पत्र जारी हुआ है।

आरोपी हिमांशु को भाजपा ने किया पार्टी से बाहर

भारतीय जनता युवा मोर्चा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है जिसमे
भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंत्री हिमांशु चमोली से सम्बंधित एक वीडियो इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया में चल रहा है जिसका संगठन एवं मंत्री ने संज्ञान लिया है। वहीं भारतीय जनता पार्टी,उत्तराखंड के प्रदेश अधयक्ष के निदेशानुसार हिमांशु चमोली को तत्काल प्रभाव से युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री के पद से पदमुक्त किया गया है ।

Bhaniyawala dehradun Jitendra Negi suicide case Pauri Garhwal BJP leader himanshu chamoli arrested

 

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!