uttarakhand govt holiday 2024: सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा अब 300 दिन के उपार्जित अवकाश के अतिरिक्त प्रतिवर्ष 31 दिन का उपार्जित अवकाश, 1 जनवरी से 31 दिसंबर तक उठा सकेंगे लाभ…
uttarakhand govt holiday 2024
उत्तराखण्ड सरकार, राज्य के सरकारी विभागों में कार्यरत लाखों कर्मचारियों को एक बड़ी सौगात देने जा रही है। जी हां.. अब सरकारी कर्मचारियों को 300 उपार्जित अवकाश के अलावा साल में दो बार कुल 31 दिन का उपार्जित अवकाश भी मिलेगा । राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस संबंध में अपनी सहमति प्रदान करते हुए कार्मिक विभाग को इसके आदेश जारी करने के निर्देश भी दे दिए हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने उत्तराखण्ड के सरकारी विभागों में कार्यरत महिला कार्मिकों, एकल अभिभावक (महिला/पुरुष) सरकारी सेवकों को बाल्य देखभाल अवकाश की अवधि के दौरान अवकाश पर वेतन की कटौती पर भी रोक लगा दी है। यानी अब उन्हें उतना ही वेतन मिलेगा जितना अवकाश पर जाने से पूर्व उन्हें मिलता था। बता दें कि अभी तक सरकार ने इसमें 20 प्रतिशत कटौती का आदेश जारी किया था।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand DA News 2024: उत्तराखंड राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों को DA की बड़ी सौगात……
बता दें कि उत्तराखंड सचिवालय संघ के प्रतिनिधियों की मांगों पर सहमति जताते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिरिक्त उपार्जित अवकाश के संबंध में कहा कि अनुवर्ती वर्ष में एक जनवरी को 16 दिन व एक जुलाई को 15 दिन के उपार्जित अवकाश (कुल 31 दिन) का उपभोग 31 दिसंबर तक किया जा सकता है। उपभोग ना करने की दशा में यह स्वयं खत्म हो जाएगा अर्थात अगले वर्ष में इसको जोड़ा नहींं जाएगा। आपको बता दें कि अभी तक राज्य सरकार के विभागीय कर्मचारियों अधिकारियों को 300 दिन का उपार्जित अवकाश दिया जाता है। इसके अलावा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय वाहन चालकों को भी सचिवालय विशेष भत्ता देने तथा सचिवालय के अधिकारियों और कर्मचारियों को 85 प्रतिशत सचिवालय विशेष भत्ता देने के प्रस्ताव पर भी अपनी मुहर लगा दी है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand PRD News: उत्तराखंड सरकार की पीआरडी जवानों को बड़ी सौगात