Connect with us
bolero crushed women rekha mehar died in lambgaon NH road Accident Uttarkashi Uttarakhand news live today
Image : social media ( Uttarkashi bolero accident today)

UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

Uttarkashi bolero accident: उत्तरकाशी बोलेरो की टक्कर से धूप सेंक रही महिला की गई जिंदगी

Uttarkashi bolero accident today : घर की बाउंड्री की दीवार तोड़ बोलेरो ने महिला को मारी टक्कर, गई जिंदगी..

bolero crushed women rekha mehar died in lambgaon NH road Accident Uttarkashi Uttarakhand news live today  : उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना की खबर सामने आ रही है, जहां पर एक अनियंत्रित बोलेरो ने एक घर की बाउंड्री को तोड़ते हुए महिला को जोरदार टक्कर मारी जिसके चलते महिला की मौत हो गई। घटना के बाद से मृतका के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

यह भी पढ़े :Champawat car accident: लोहाघाट डूंगराबोरा में खाई में गिरी कार 2 की गई जिंदगी

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी जिले के मानपुर की निवासी 42 वर्षीय रेखा मेहर पत्नी कीर्ति मेहर आज शुक्रवार की सुबह 9 बजे अपने घर के आंगन में बैठकर आराम से धूप सेक रही थी। तभी इस दौरान लंबगांव राष्ट्रीय राजमार्ग पर उत्तरकाशी से चौरंगी की ओर जा रहे तेज रफ्तार बोलेरो वाहन संख्या (UK10TA0893) का टायर फटने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर रेखा कि घर की बाउंड्री को तोड़ते हुए महिला को जबरदस्त टक्कर मार गया। यह हादसा इतना भयावह था की महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

आरोपी चालक हिरासत मे 

घटना को घटित होता देख आसपास के लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे जिसके बाद महिला को अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस प्रशासन द्वारा वाहन चालक को हिरासत में लिया गया है, वहीं परिजनों की तहरीर के आधार पर चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!