Pithoragarh marriage bolero accident: एक ही गांव के थे चारों मृतक, बतौर छोलिया नृतक शामिल हुए थे बरात में, वापस लौटते समय हो गया ये दर्दनाक हादसा…
Pithoragarh marriage bolero accident
राज्य के पिथौरागढ़ जिले से दर्दनाक सड़क हादसे की दुखद खबर सामने आ रही है जहां बरात से लौट रहे एक बोलेरो वाहन के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा जाने से दो सगे भाइयों समेत चार बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई है। इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। इस दुखद हादसे की खबर से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि गंभीर रूप से घायल सभी चार लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां चारों की हालत नाज़ुक बताई जा रही है। हादसे में काल का ग्रास बने सभी लोग एक ही गांव के बताए गए हैं।
अभी तक मिल रही जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय के चंडाक क्षेत्र में बरात में गई एक बोलेरो वाहन संख्या UK05TA/2683, वापसी में छोलिया नृत्य कलाकारों को लेकर चमाली की ओर जा रही थी। बताया गया है कि जैसे ही बोलेरो एंचोली क्षेत्रान्तर्गत अंडोली के पास पहुंची तो अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में समा गई। हादसे के वक्त वाहन में आठ लोग सवार थे, जो शादी समारोह में सम्मिलित होने के बाद वापस अपने घर आ रहे थे। तभी यह भयावह सड़क हादसा घटित हो गया। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जहां इस हादसे में दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो के परखच्चे उड़ गए वहीं चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस, एसडीआरएफ, राजस्व टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी को खाई से बाहर निकाला। मृतकों में पवन कुमार पुत्र जगत राम, अंगद कुमार पुत्र जगत राम, कैलाश राम पुत्र शोबन राम, अजय कुमार पुत्र होशियार राम सभी निवासी डूंगरी रावल पिथौरागढ़ शामिल हैं। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण वाहन चालक को नींद की झपकी आना बताया गया है।