Connect with us
BSF soldier sunil Kumar martyr died in sitarganj udham Singh Nagar Uttarakhand latest news today
Image : social media ( sunil Kumar BSF sitarganj)

UTTARAKHAND NEWS

Sitarganj news: सितारगंज छुट्टी पर घर आए BSF जवान की गई जिंदगी Sunil Kumar BSF

sunil Kumar BSF sitarganj: अपने बेटे का इलाज कराने छुट्टी पर घर आए बीएसएफ के जवान सुनील की गई जिंदगी, उपचार ना मिलने पर परिजन बदलते रह गए अस्पताल, परिजनो मे मचा कोहराम .

BSF soldier sunil Kumar martyr died in sitarganj udham Singh Nagar Uttarakhand latest news today: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से एक हृदय विदारक घटना की खबर सामने आ रही है, जहां पर बीएसएफ के जवान सुनील ड्यूटी से छुट्टी लेकर अपने घर पहुंचे थे। लेकिन इस दौरान सुनील की अचानक तबीयत बिगड़ गई जिसके कारण उनकी जिंदगी चली गई। घटना के बाद से सुनील के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वहीं पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। बताते चलें सुनील का स्वास्थ्य बिगड़ने पर चार अस्पताल बदले गए लेकिन अंत मे वो जिंदगी की जंग हार गए ।

यह भी पढ़े :Uttarakhand Breaking News: BSF जवान के पिता की कर दी जिंदगी खत्म रुड़की में पसरा सन्नाटा…

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उधम सिंह नगर जिले के सितारगंज के लौका के निवासी 34 वर्षीय सुनील कुमार पुत्र सोहनलाल बीएसएफ के जवान थे, जिनकी तैनाती इन दिनों पंजाब के फिरोजपुर में थी। कुछ दिन पहले सुनील अपने दो वर्षीय बेटे का स्वास्थ्य खराब होने पर अपने बेटे का इलाज कराने के लिए छुट्टी लेकर घर आए थे। तभी इस दौरान सुनील की भी अचानक तबीयत खराब हो गई जिसके चलते सुनील के परिजन उन्हें सितारगंज के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे।

रेफर करते रह गए परिजन, जवान ने तोडा दम

निजी अस्पताल में उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ जिसके कारण उनका स्वास्थ्य और बिगड़ने लगा। सुनील की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें हायर सेंटर रेफर किया। इसके बाद परिजन उन्हें पहले रुद्रपुर लेकर गए फिर वहां से सुनील को बरेली के निजी अस्पताल भर्ती कराया गया। वहां भी हालत में सुधार न होने के कारण सुनील को जालंधर पंजाब ले जाया गया जहां पर बीते बुधवार को उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

सुनील को सैन्य सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

बताते चले सुनील की पत्नी अनामिका भी बीएसएफ में कार्यरत है। वहीं सुनील के तीन भाई और एक बहन है। बीते गुरुवार को सुनील के पार्थिव शरीर को अस्पताल से घर ले जाया गया, जहां पर बरेली से पहुंची बीएसएफ की टीम ने उन्हें सलामी दी। सुनील के निधन की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई वहीं सुनील के परिजनों पर दुखो का पहाड़ टूट गया। ग्रामीण और परिजनों ने सैन्य दल की मौजूदगी में सुनील को पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव मे नम आंखों से विदाई दी।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!