Connect with us
Bungee jumping accident in Rishikesh, another tourist fell after rope breaks uttarakhand latest news today
Image : social media ( Rishikesh Bungee jumping accident)

UTTARAKHAND NEWS

Rishikesh news: ऋषिकेश में बंजी जंपिंग हादसा, रस्सी टूटने से नीचे गिरा एक और पर्यटक

Rishikesh Bungee jumping accident  : बंजी जंपिंग के दौरान हादसा, रस्सी टूटने से गिरा जंपर घायल, क्षेत्र में मचा हड़कंप, पर्यटन विभाग ने लिया एक्शन...

Bungee jumping accident in Rishikesh, another tourist fell after rope breaks uttarakhand latest news today : उत्तराखंड का योगनगरी ऋषिकेश साहसिक खेलो समेत अन्य गतिविधियों के लिए तेजी से उभर रहा है। इतना ही नहीं बल्कि यहां पर साहसिक खेलों का आनंद उठाने के लिए विभिन्न राज्यों समेत देश-विदेश से लोग भारी संख्या में पहुंचते हैं। विशेषकर बंजी जंपिंग का क्रेज युवाओं में लगातार बढ़ता जा रहा है, हालांकि बंजी जंपिंग कहीं ना कहीं लोगो की जिंदगी को खतरे मे डाल रही है। ऐसी ही कुछ दुखद खबर शिवपुरी स्थित थ्रिल फैक्ट्री एडवेंचर पार्क से सामने आ रही है ,जहां पर बंजी जंपिंग के दौरान हादसा घटित हुआ है। बताते चलें जंप करने के दौरान जंपर की रस्सी अचानक से टूट गई जिससे जंपर सीधा नीचे गिरकर घायल हो गया।

यह भी पढ़े :उत्तराखंड: दिव्यांग युवक के जज्बे को सलाम व्हीलचेयर से लगाई 117 मी० बंजी जंपिंग की छलांग

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा गुड़गांव के निवासी 24 वर्षीय सोनू कुमार बीते बुधवार को राजधानी देहरादून के ऋषिकेश पहुंचे थे ,जहां पर सोनू साहसिक खेलों का लुप्त उठाने शिवपुरी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने थ्रिल फैक्ट्री नाम की बंजी जंपिंग कंपनी पहुंचकर बंजी जंपिंग की। तभी जंप करने के दौरान ही सोनू की रस्सी टूट गई और वह सीधे नीचे टीन की छत के ऊपर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

जंप करते ही टूट गई रस्सी (Rishikesh bungee jumping) 

हादसे को घटित होता देख आसपास के लोगों मे अफरा तफरी का माहौल बन गया, जिन्होंने तुरंत घायल अवस्था में सोनू को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया जहां पर सोनू का उपचार चल रहा है। बताते चले घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि सोनू एक यूट्यूब ब्लॉगर है जो प्रमोशन वीडियो बनाने के लिए आए हुए थे।

बंजी जंपिंग कंपनी के जनरल मैनेजर राजेश ने घटना के बारे मे जानें क्या कहा ( rishikesh shivpuri Bungee Jumping) 

बंजी जंपिंग कंपनी के जनरल मैनेजर राजेश ने घटना की जांच जारी होने की बात कही। उनका कहना है कि बंजी जंपिंग इंटरनेशनल स्टैंड के अनुसार लगी है।बंजी जंपिंग एक एडवेंचर गेम है ऐसे में इसमें एक परसेंट घटना का चांस रहता है लेकिन इससे किसी को डरने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि इसमें सभी सुरक्षा मानकों का पालन किया जाता है। फिलहाल घटना की जांच जारी है।

बंजी जंपिंग के दौरान हादसा, थ्रील फैक्ट्री बंजी जंपिंग कंपनी की साहसिक गतिविधियों में लगी रोक ( bungee jumping rishikesh news) 

बंजी जंपिंग की हादसे वाली घटना के 24 घंटे बाद ही पर्यटन विभाग ने मामला संज्ञान में लिया जिस पर जांच बैठी। वही टिहरी गढ़वाल जिला पर्यटन अधिकारी सुबोध सिंह राणा ने मामले में जांच रिपोर्ट आने तक थ्रील फैक्ट्री बंजी जंपिंग कंपनी की साहसिक गतिविधियों में रोक लगा दी है। इस मामले पर लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस तरह की लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही की जाए।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!