Narendranagar bus accident today : गुजरात के श्रद्धालुओं की बस हुई दुर्घटना का शिकार, पांच श्रद्धालुओं की मौत..
Private bus fell into ditch in Narendranagar tehri garhwal 5 died on spot rescue continue uttarakhand breaking latest news live today : उत्तराखंड के टिहरी जिले से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पर गुजरात के श्रद्धालुओं की बस नरेंद्र नगर के पास दुर्घटना का शिकार हुई है जिसमें पांच लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। बताते चलें पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर घटनास्थल पहुंची है जहां पर रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार आज सोमवार को गुजरात व दिल्ली के करीब 30 से 35 लोग टिहरी जिले के कुंजापुरी मंदिर के दर्शन के लिए प्राइवेट बस संख्या (Uk07pa 1769) मे सवार होकर टिहरी पहुंचे थे। तभी जैसे ही उनकी बस नरेंद्रनगर कुंजापुरी के पास हिंडोलाखाल के नजदीक पहुंची तो अनियंत्रित होकर 70 मीटर गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जैसे ही इस घटना को आसपास के लोगों ने घटित होता देखा तो उन्होंने तुरंत राहत बचाव कार्य शुरू किया। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने बस से घायलों को निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया। बताते चले सेनानायक एसडीआरएफ अर्पण यदुवंशी के निर्देशानुसार पोस्ट ढालवाला, पोस्ट कोटि कॉलोनी व एसडीआरएफ वाहिनी मुख्यालय से एसडीआरएफ की कुल पांच टीमें तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई है। बताया जा रहा है कि हादसे में पांच लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें चार पुरुष और एक महिला शामिल है।
बढ़ सकता का मृतको का आंकडा ( tehri garhwal bus accident news today)
हादसे में कई लोगों के हताहत होने की आंशका जताई जा रही है जिससे मृतकों की संख्या में और अधिक इजाफा होने की संभावना स्थानीय लोगों द्वारा जताई जा रही है। बताते चले यह हादसा इतना भयावह था की इसमे कई यात्री बस से इधर-उधर तक छिटक गए।