Champawat car accident today: दर्दनाक हादसे का शिकार हुई कार, दो लोगो की गई जिंदगी..
car fell into ditch dungrabora lohaghat accident champawat Uttarakhand news live today:उत्तराखंड के चंपावत जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है, जहां पर वैगनआर कार 200 मीटर गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हुई है। इस भयावह हादसे मे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मृतको के परिजनों में कोहराम मच गया वहीं पूरे क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है। बहरहाल पुलिस प्रशासन व रेस्क्यू टीम द्वारा मृतको के शव को कब्जे मे लिया गया है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार चंपावत जिले के लोहाघाट विकासखंड के डूंगरा बोरा गांव के निवासी मुकेश कुमार पुत्र फकीर राम आज मंगलवार की सुबह अपनी वैगनआर कार संख्या UK03TA2479 मे सवार होकर करीब 9 बजे लोहाघाट की ओर जा रहे थे। इस दौरान उनके साथ वाहन मे मनीषा पुत्री हजारी राम और विक्रम राम पुत्र सुरेश राम भी सवार थे। तभी जैसे ही उनकी कार डूंगरा बोरा के पास पहुंची तो वाहन अचानक से अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। कार के खाई में गिरते ही वाहन चालक मुकेश कुमार व मनीषा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि विक्रम राम गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे मे घायल विक्रम सिंह खाई से निकलकर पहुँचे सड़क पर
हालांकि विक्रम सिंह जैसे तैसे खाई से निकलकर सड़क पर पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों को हादसे की जानकारी दी। हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस प्रशासन की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची जिन्होंने रेस्क्यू कार्य करना शुरू किया। पुलिस प्रशासन द्वारा दोनों मृतकों के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं घटना की सूचना मिलने से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।