Pithoragarh corruption news today : 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते धरे गए डाक इंस्पेक्टर शशांक सिंह राठौर, लोन की सब्सिडी पास कराने की रिपोर्ट लगाने के नाम पर ली थी रिश्वत..
Nachani Post office inspector shasank singh Rathore bribe case corruption news pithoragarh : उत्तराखंड में रिश्वतखोरी जैसे मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं जिसके चलते आए दिन रिश्वत लेने वाले कई सारे उच्च पदों पर आसीन सरकारी कर्मचारियों को सीबीआई की ओर से रंगे हाथों दबोचा जा रहा है। ऐसी ही कुछ खबर पिथौरागढ़ जिले से सामने आ रही है जहां पर नाचनी डाकघर के इंस्पेक्टर शशांक सिंह राठौर को ₹15000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोचा गया है।
यह भी पढ़े :Dehradun: देहरादून में रिश्वतखोर पटवारी गिरफ्तार प्रमाण पत्र बनाने हेतु मांगी थी घूस
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ जिले के नाचनी डाकघर के इंस्पेक्टर शशांक सिंह राठौर ने बीते बुधवार को बागेश्वर जिले के खेती गांव के दुकानदार सुरेश चंद से उनके लोन की सब्सिडी पास कराने की रिपोर्ट लगाने के नाम पर उनसे ₹15000 की रिश्वत ली थी जिसके चलते शशांक सिंह राठौर को रिश्वत लेते हुए सीबीआई ने रंगे हाथ दबोच लिया वहीं आज गुरुवार को शशांक सिंह को सीबीआई कोर्ट में पेश किया जाएगा।
सुरेश चंद ने रिपोर्ट की सत्यापन के लिए डाकघर के इंस्पेक्टर शशांक सिंह से किया था संपर्क
बताते चले सुरेश चंद की नाचनी में ममता म्यूजिक एंड इलेक्ट्रॉनिक्स नाम की दुकान है जिन्होंने वर्ष 2020 में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत जिला उद्योग केंद्र पिथौरागढ़ से ₹6 लाख का लोन लिया था और यह लोन 3 जनवरी 2020 को स्वीकृत हुआ जिसकी पात्रता की शर्तों के अनुसार उन्हें इसमें से 35% की सब्सिडी के रूप में 2.10 लाख मिलने थे जिसकी सत्यापन रिपोर्ट डाकघर नाचनी से लगाई जानी थी । इसके बाद सुरेश चंद ने इसके लिए डाक इंस्पेक्टर शशांक सिंह से संपर्क किया तो वह आनाकानी करने लगे तथा तमाम तरह की कमियां उनकी फाइल में बताने लगे।
21 हज़ार रुपये की करी मांग
जब सुरेश ने 20 जून को फिर से शशांक से संपर्क किया तो उस वक्त शशांक ने पोस्टमास्टर नंदन गिरी और डाकिया खुशाल सिंह के माध्यम से 21000 रुपए की मांग उनसे की जिसकी शिकायत पर सीबीआई ने जांच शुरू की। सुरेश चंद ने शशांक सिंह के साथ बातचीत की रिकॉर्डिंग की जिसमें सुरेश ने शशांक से रिश्वत की रकम कम करने के लिए कहा तो शशांक ₹15000 की रकम पर तैयार हो गए। जांच पूरी होने के बाद सीबीआई ने शशांक सिंह राठौर के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप में मुकदमा दर्ज कर ट्रैप टीम तैयार कर शशांक सिंह राठौर को रिश्वत लेते हुए दबोचा है वही इस पूरे मामले में पोस्टमार्टम और डाकिया की कोई भूमिका नहीं पाई गई है जिसके कारण अब शशांक सिंह राठौर के खिलाफ आगे की कार्यवाही जारी है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।