Connect with us
CBI arrests Assistant Professor Suman in UKSSSC paper leak case uttarakhand latest live news today
Image : सांकेतिक फोटो ( UKSSSC paper leak CBI)

UTTARAKHAND NEWS

Uttarakhand paper leak case: UKSSSC पेपर लीक मामला CBI ने किया असिस्टेंट प्रोफेसर को गिरफ्तार

UKSSSC paper leak CBI  : UkSSSC पेपर लीक प्रकरण पर सीबीआई ने असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन को किया गिरफ्तार, CBI ने की पहली गिरफ्तारी..

CBI arrests Assistant Professor Suman in UKSSSC paper leak case uttarakhand latest live news today : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पर स्नातक स्तरीय पेपर लीक मामले में सीबीआई ने असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन को दोषी ठहराते हुए अपनी पहली गिरफ्तारी कर ली है। सीबीआई जांच में खुलासा हुआ है कि असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन ने परीक्षा के दौरान खालिद की बहन के माध्यम से प्राप्त प्रश्न पत्र के एक हिस्से को हल करने में परीक्षार्थी (आरोपी) खालिद की सहायता की थी। इतना ही नहीं बल्कि उसने पेपर के 11 सवालों का जवाब परीक्षा में बैठे खालिद को भेजा था।

यह भी पढ़े :Uttarakhand CBI janch: UKSSSC पेपर लीक मामले में सीबीआई की एंट्री, दर्ज किया मुकदमा

गौरतलब हो कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से बीते 21 सितंबर 2025 को स्नातक स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की गई थी। लेकिन परीक्षा के कुछ समय बाद ही प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर तैरने लगा था। इतना ही नहीं बल्कि यह पेपर अभ्यर्थी खालिद ने हरिद्वार के बहादुरपुर जट स्थित आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज से आउट किया था जिसकी तीन फोटो इंटरनेट पर तेजी से प्रसारित हो रही थी। इस पूरे प्रकरण में पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश जया बलूनी की अध्यक्षता में SIT का गठन किया गया।

सीबीआई ने कसा असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन पर शिकंजा ( uksssc paper leak Assistant Professor Suman)

SIT की ओर से इंटरनेट मीडिया पर आउट हुए फोटो के सोर्स पता करने पर टिहरी में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नियुक्त महिला सुमन के पास प्रश्न पत्रों के फोटोग्राफ्स भेजने की जानकारी मिली। जिस पर सुमन को पूछताछ के लिए लाया गया और इस मामले में मुख्य आरोपी खालिद तथा उसकी बहन सबिया को SIT ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था और अब सीबीआई ने असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन को दबोचा है। बताते चलें सुमन टिहरी गढ़वाल के शहीद श्रीमति हंसा धनई राजकीय महाविद्यालय में पढ़ाती थी।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!