Connect with us
CBI files case against 46 in Rs 500 crore LUCC scam chit fund fraud of uttarakhand latest news today
Image : सांकेतिक फोटो ( Uttarakhand LUCC fraud CBI)

UTTARAKHAND NEWS

Uttarakhand fraud news: 500 करोड़ के LUCC घोटाले में CBI ने 46 के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

Uttarakhand LUCC fraud CBI  : 500 करोड़ के LUCC घोटाले में सीबीआई ने 46 आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा, दो अभिनेताओं के नाम भी शामिल.. 

CBI files case against 46 in Rs 500 crore LUCC scam chit fund fraud of uttarakhand latest news today : उत्तराखंड में लंबे समय से एलयूसीसी ( लोनी अर्बन मल्टी स्टेट क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट कोऑपरेटिव सोसाइटी ) का मामला चलता आ रहा है, जिन्होंने भारी संख्या में लोगों से पैसे हड़पे हैं। यहां तक की कई सारे लोगों ने अपने जीवनभर की जमा पूंजी तक lucc मे जमा रखी लेकिन बदले मे उन्हे सिर्फ चूना लगा। इस बीच 500 करोड़ के घोटाले में सीबीआई / एसीबी देहरादून में 46 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़े :Dehradun fraud news: देहरादून सरकारी शिक्षक ने पत्नी के नाम कंपनी खोल किया LUCC जैसा फ्राड

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड मे एलयूसीसी सोसायटी के सदस्यों के खिलाफ राजधानी देहरादून हरिद्वार ,पौड़ी, चमोली, टिहरी रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, बागेश्वर और नैनीताल जिले में करीब 18 मुकदमे दर्ज है। गौर हो lucc ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में अपने कार्यालय खोलकर वर्ष 2019 से जमा आपूर्ति एफडी और आरडी की आड मे लोगों से ठगी करने की शुरुआत की थी।

वर्ष 2024 मे lucc ने कर दिया कांड ( year 2024 LUCC committed scandal)

वर्ष 2024 में आरोपी सोसाइटी के कार्यालय बंद कर फरार हो गए। इसके बाद पहले प्राथमिकी कोटद्वार कोतवाली में स्थानीय निवासी महिला तृप्ति नेगी ने पिछले वर्ष 1 जून को दर्ज करवाई थी। इसके बाद प्रदेश के कई जिलों में एक के बाद एक शिकायतें आने लगी जिन पर पुलिस ने 18 प्राथमिकी दर्ज की। इतना ही नहीं बल्कि इस मामले में सीबीआई ने भी जांच की वही जब lucc फ्रॉड का मामला तूल पकड़ता गया तो प्रदेशभर मे महिलाओं ने आंदोलन शुरू किया और यह आंदोलन देहरादून में सीएम आवास तक पहुँच गया।

ऋषिकेश के युवक ने भी lucc के खिलाफ खोला मोर्चा lucc को बताया फ्रॉड ( Lucc Scandal Uttarakhand) 

Lucc घोटाले में ऋषिकेश निवासी आशुतोष ने 25 मार्च 2025 को हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि lucc का अवैध रूप से संचालन हो रहा है ,जिसमें जनता के धन का दुरुपयोग किया जा रहा है। याचिकाकर्ता ने हाई कोर्ट से सोसाइटी के पदाधिकारियों के खिलाफ उचित कार्यवाही करने की मांग की। इसके बाद अपर तुनवाल निवासी विशाल छेत्री ने हाईकोर्ट में एक और जनहित याचिका दायर की। 17 सितंबर 2025 को हाई कोर्ट ने सीबीआई को निर्देश दिया कि वह lucc से संबंधित सभी आपराधिक मामलों की जांच करें।

Lucc घोटाले मे CBI की एंट्री के बाद 46 लोगों पर मुकदमा ( lucc fraud CBI entry)

सीबीआई और पुलिस ने कुल 10 प्राथमिकियो मे चार्जशीट दाखिल कर दी है। पिछले दिनों हाई कोर्ट ने इस मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिए थे। इसी क्रम में सीबीआई देहरादून शाखा ने इस प्रकरण में दो अभिनेताओं श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ समेत कुल 46 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जानकारी में पता चला है कि उत्तराखंड में फ्रॉड करने वाली lucc की 35 शाखाएं खोली गई थी जिसमें लोगों को कम समय में अधिक मुनाफे का लालच देकर पैसा जमा कराया गया था। 

कम पैसे मे अधिक मुनाफ़ा जाल मे फंसे लोग ( lucc fraud uttarakhand) 

इसमें लोगों को विदेश में सोना तेल रिफाइनरी सहित अन्य क्षेत्रों में निवेश कर मुनाफे का लालच भी दिया गया। कुछ लोगों की निवेश की गई राशि परिपक्व होने के बावजूद भी उन्हें वापस नहीं लौटाई गई। इस मामले में पुलिस प्रशासन ने पहले भी कुछ लोगों को भी गिरफ्तार किया है। इतना ही नहीं बल्कि सोसाइटी के अलग-अलग पदाधिकारी और एजेंट समेत अन्य लोगों के खिलाफ अलग-अलग थानों में मुकदमे दर्ज हैं।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!