Connect with us
Uttarakhand news: Chaha ko hotel 2.0 song removed from YouTube channel
Image : social media ( Chaha ko hotel song)

UTTARAKHAND NEWS

यूट्यूब से कैसे हट गया सुपरहिट गीत चाहा का होटल 2.0 गीत…

Chaha ko hotel song : यूट्यूब से हटा chaha ko hotel 2.0 गीत, जिंदा महिला को मृत दिखाने पर फंसा था विवादों मे….

Chaha ko hotel 2.0 song  : उत्तराखंड में हाल ही में मशकबीन यूट्यूब चैनल के बैनर तले चाहा को होटल 2.0 गीत रिलीज किया गया था जो रिलीज होने के बाद से ही विवादों में घिर गया था । जिसके पीछे की वजह थी गाने में प्रयोग की गई जिंदा महिला की तस्वीर को बिना अनुमति के इस्तेमाल करते हुए उसे मृत दर्शना जिसके चलते महिला के परिजनों की भावनाओं को ठेस पहुंची तो उन्होंने थाने में इस प्रकरण को लेकर तहरीर दी। वहीं इस बीच यूट्यूब चैनल से वीडियो को हटाया गया है या फिर प्राइवेट किया गया है इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन फिलहाल चैनल पर यह वीडियो दर्शकों को नहीं दिख रहा है जिस पर अभिनेत्री श्वेता महारा का कहना है कि गाने मे कुछ टेक्निकल समस्या थी जिसके कारण वीडियो अभी नहीं दिख रहा है लेकिन कुछ दिन बाद यह समस्या दूर हो जाएगी और वीडियो जल्द ही दर्शकों के बीच होगी।

यह भी पढ़े :उत्तराखंड: यूट्यूब पर अपलोड किए गए Chaha ko hotel 2.0 गीत को लेकर विवाद…

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते कुछ दिन पहले मशकबीन यूट्यूब चैनल के बैनर तले रिलीज गीत चहा को होटल 2.0 मे एक जिंदा महिला को मृत दर्शाया गया था जिसमें चिपको आंदोलन से जुड़े रहे लता के पूर्व प्रधान स्वर्गीय धन सिंह राणा के पुत्र नरेंद्र राणा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा था कि उनकी माता स्वस्थ है जिनका चित्र यूट्यूब पर बिना अनुमति के गीत में इस्तेमाल किया गया है इतना ही नहीं बल्कि इस गीत में उनकी माता को मृत दिखाया गया है जिस पर हार डाला गया है । उनका कहना है कि जब उन्होंने वीडियो निर्माता से बात की तो पता चला कि वह लंदन में है। इतना ही नहीं बल्कि निर्माता ने वीडियो हटाने व एडिट करने से इनकार तक कर दिया। हालांकि बहुत कहने पर फोटो को हल्का ब्लर कर दिया गया है लेकिन जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक अतुल सती ने कहा कि यह न सिर्फ निजता का हनन है बल्कि किसी को अपमानित करना भी है जो बेहद अनुचित है और इस पर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए। बताते चलें जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक अतुल सती ने बीते शनिवार को अपने x अकाउंट पर वीडियो का स्क्रीनशॉट सांझा किया था। बताते चलें इस गाने मे मनोज आर्या और ममता आर्य ने अपने स्वर दिए हैं जबकि अभिनेत्री श्वेता मेहरा और अजय सोलंकी ने इस गीत में अभिनय किया है। आपको जानकारी देते चले वीडियो में जिस जिंदा महिला को मृत दिखाया गया था उनके परिजनों की आपत्ति के बाद वीडियो को YouTube से हटाया गया है या फिर प्राइवेट किया गया है इसका अभी कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन गाने मे अभिनय करने वाली अभिनेत्री श्वेता मेहरा का कहना है की वीडियो में कुछ टेक्निकल समस्या थी जिसके कारण इसे अभी यूट्यूब पर नहीं देखा जा सकता है।
Chaha ko hotel 2.0 song removed YouTube

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!