Connect with us
Uttarakhand news: Chamoli News Today vehicle fall in deep ditch five people lost life
Image : social media ( Chamoli News Today)

UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

Uttarakhand News: बारात से लौट रही गाड़ी चमोली में गिरी गहरी खाई में 5 की गई जिंदगी….

Chamoli News Today: शादी समारोह में शामिल होकर लौट रही कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, 5 लोगो की गई जिंदगी…

Chamoli News Today: उत्तराखंड के चमोली जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पर शादी समारोह से लौट रही एक कार गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हुई है। यह हादसा इतना भयावह था कि इसमे कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई वहीं कार सवार पांच लोगो की मौके पर ही मौत हो गई । इस घटना के बाद से मृतकों के परिजनों में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

यह भी पढ़े :Uttarakhand News: उत्तराखंड में बड़ा सड़क हादसा खाई में गिरा यूटिलिटी वाहन तीन लोगों की गई जिंदगी…

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार चमोली जिले के निजमुला क्षेत्र से शादी समारोह मे शामिल होकर बीते शुक्रवार के करीब 7 बजे दशोली विकासखंड के हरमनी गांव की ओर लौट रही कार बिरही-निजमूला मोटर मार्ग पर मौसम खराब होने के दौरान अनियंत्रित होकर कोरेलधार के पास गहरी खाई में जा गिरी जिसके चलते कार मे सवार सभी लोगो की चीख पुकार मच गई। हादसे के दौरान आंधी तूफान और बारिश हो रही थी जिसके चलते किसी को भी इस घटना की सूचना नहीं मिल पाई । हालांकि कुछ देर बाद जैसे ही पुलिस प्रशासन को इस घटना की जानकारी मिली तो वो तुरंत एसडीआरएफ की टीम के साथ रेस्क्यू करने के लिए घटनास्थल पहुंचे लेकिन बारिश के कारण रेस्क्यू करने मे उन्हे भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं राजस्व विभाग और पुलिस की ओर से रेस्क्यू किया गया लेकिन रेस्क्यू के पहले ही कार सवार पांचो लोगों ने दम तोड़ दिया था जिनके शव को कब्जे मे लेकर अस्पताल भेज दिया गया है वहीं पोस्टमार्टम करने के बाद पांचो के शवो को उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पांच मृतकों में से दो की पहचान 46 वर्षीय सुरेंद्र लाल पुत्र लालू व 50 वर्षीय सुरेंद्र लाल पुत्र माधो के रूप में हुई। इस दुखद सड़क हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुख जताते हुए दिवंगतों की आत्मा की शांति एवं शोक संतृप्त परिजनों को असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!