Chamoli Babita Joshi Sharma: व्यायाम शिक्षिका बबीता जोशी शर्मा चयनित हुई एनसीसी ऑफिसर के लिए विद्यालय परिवार के साथ क्षेत्र में खुशी की लहर
जहां उत्तराखंड की कई बेटियां सरकारी गैर सरकारी और निजी क्षेत्रों में उच्च पदों पर कार्यरत होकर प्रदेश को गौरवान्वित कर रही है वहीं इसी कड़ी में उत्तराखंड की एक और होनहार बेटी बबीता जोशी शर्मा का नाम जुड़ गया है। जी हां हम बात कर रहे हैं मूल रूप से चमोली जिले के नंदानगर कुंदनपुर सेंती निवासी शिक्षिका बबीता जोशी की जिनका चयन एएनओ एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर के रूप में हुआ है।बता दें कि शिक्षिका वर्तमान में चमोली जिले के राजकीय इंटर कॉलेज कांडाई नंदानगर मैं व्यायाम शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं। उनकी इस उपलब्धि से विद्यालय के साथ ही समूचे क्षेत्र को गौरवान्वित होने का अवसर मिला है। बबीता जोशी शर्मा ने देवभूमि दर्शन से बातचीत में बताया कि उन्होंने 45 दिन तक मध्यप्रदेश में इसके प्रशिक्षण के दौरान कई कठिनाइयों का सामना किया पढ़ाई के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रोजेक्ट प्रस्तुतीकरण, फायरिंग, युवा शक्ति, इत्यादि गतिविधियों को सुचारु रखा।(Chamoli Babita Joshi Sharma)
शिक्षिका बबीता जोशी शर्मा का राजकीय इंटर कॉलेज कांडाई नंदानगर चमोली के आर्मी विंग वन यूके बटालियन एनसीसी गोपेश्वर के जूनियर डिवीजन पुरुष विंग/ महिला विंग के एएनओ थर्ड ऑफिसर के रूप में चयन हुआ है । एनसीसी के प्रशिक्षण हेतु ओटीए ऑफीसर ट्रेनिंग अकैडमी(OTA) ग्वालियर मध्य प्रदेश गई बबीता जोशी शर्मा ने प्रशिक्षण के दौरान ड्रिल में अपना बेहतर प्रदर्शन किया तथा अपनी कंपनी ब्रावो की नायक रही। इस प्रदर्शन के लिए उनको प्रमाण पत्र एवं पदक द्वारा सम्मानित किया गया| इस प्रशिक्षण के दौरान खेल प्रतियोगिताये भी हुई जिसमें उन्होंने प्रतिभाग किया और बैडमिंटन में सिल्वर पदक हासिल किया। थ्रो बॉल में स्वर्ण पदक जीतकर अपनी कंपनी को ओवरऑल विजेता बनाने में अपना पूर्ण योगदान दिया इस प्रदर्शन के लिए बबीता जोशी शर्मा को प्रशिक्षण के अधिकारी ब्रिगेडियर विनय मोहन शर्मा, डिप्टी कमांडेंट अजय प्रभाकर ,लेफ्टिनेंट कर्नल विशाल सिंह तथा लेफ्टिनेंट सुधीर परमार, लेफ्टिनेंट कर्नल विक्रम द्वारा सम्मानित किया गया। उनकी उपलब्धि के लिए उनके पूरे परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है। 1 UK बटालियन के कमांडर ऑफिसर लेफ्टीनेंट कर्नल दीपेंद्र सिंह द्वारा भी उनको 1UK बटालियन से पहली महिला ANO बनने की बधाई दी गई। इनकी इस उपलब्धि पर पूरे नंदानगर क्षेत्र में खुशी का माहौल बना हुआ है।