Connect with us
Uttarakhand news: Champawat News live khetikhan lohaghat bolero accident
Image : social media ( Champawat News live)

UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

Champawat News: चंपावत- लोहाघाट खेतीखान के पास बड़ा सड़क हादसा फौजी घायल….

Champawat News live : लोहाघाट खेतीखान के पास भीषण सड़क हादसा, सेना के जवान और उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में चल रहा उपचार.

Champawat News live  : उत्तराखंड में दर्दनाक हादसे कहर बनकर टूट रहे हैं जिसके चलते प्रदेश में लगातार सड़क हादसों में तेजी से उछाल आ रहा है। ऐसी ही कुछ खबर चंपावत जिले से सामने आ रही है जहाँ पर बोलेरो जीप और बाइक की जोरदार भिड़ंत हुई है जिसमें बाइक सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनका अस्पताल मे उपचार चल रहा है।

यह भी पढ़े :बद्रीनाथ दर्शन कर लौट रहे युवकों की बाइकों पर गिरे बोल्डर 2 की गई जिंदगी chamoli accident

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार चंपावत जिले के लोहाघाट के पोखरी के महरा गांव के निवासी दीपेश सिंह महरा पुत्र नरेंद्र सिंह महरा अपनी पत्नी अनीता महरा के साथ बीते मंगलवार की शाम बाइक पर सवार होकर पोखरी की ओर जा रहे थे। तभी इस दौरान जैसे ही उनकी बाइक खेतीखान के पास पहुँची तो पाटी से लोहाघाट की ओर आ रही बोलेरो ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी जिसके चलते दोनों दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए।

दम्पति खतरे से बाहर ( Champawat News live) 

जैसे ही इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को मिली तो उन्होंने तुरंत घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टर का कहना है कि दीपेश की पत्नी अनीता को पैर और कमर में गंभीर चोटे आई हैं जबकि दीपेश के पैर में भी गंभीर चोट लगी है जिनका प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें चंपावत जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। बताते चले दीपेश सेना के जवान हैं जो इन दिनों छुट्टी लेकर घर आए हुए थे। डॉक्टर का कहना है कि दोनों खतरे से बाहर हैं।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!