Connect with us
champawat rojgar Mela job fair held on tanakpur in 8 november 2025 uttarakhand latest news today
Image : सांकेतिक फोटो ( Champawat rojgar Mela 2025)

UTTARAKHAND NEWS

Champawat job fair: चम्पावत में 8 नवम्बर को लगेगा रोजगार मेला 2500 का होगा चयन

Champawat rojgar Mela 2025: चंपावत जिले में 8 नवंबर को लगने जा रहा रोजगार मेला, युवा रहे तैयार…

champawat rojgar Mela job fair held on tanakpur in 8 november 2025 uttarakhand latest news today: उत्तराखंड मे राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न जिलों में रोजगार मेला लगने जा रहा है, जिसमें कई सारी कंपनियां शिरकत कर युवाओं को रोजगार देने वाली है। इसी बीच आगामी 8 नवंबर को चंपावत जिले मे रोजगार मेला लगने जा रहा है, जिसमें अशोका लीलेंड समेत 20 से अधिक कंपनियां हिस्सा लेने वाली है। इतना ही नहीं बल्कि इन कंपनियों में लगभग 2500 रिक्त पदों पर बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

यह भी पढ़े :उत्तराखंड के दो जिलों अल्मोड़ा और देहरादून में रोजगार मेला Job Fair almora – Dehradun

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार आगामी 8 नवंबर यानी शनिवार को चंपावत जिले के राजकीय महाविद्यालय परिसर टनकपुर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसके के लिए युवाओ को पूर्वाह्न 9 बजे रोजगार स्थल पर उपस्थित होना होगा। इस मेले में अशोका लीलैंड, हेथा ऑरगेनिक, पुखराज हेल्थ केयर, एक्सिस बैंक, युवा शक्ति फॉउण्डेशन, लावा इन्टरनेशनल, एच०डी०एफ०सी० बैंक, एस०बी०आई० लाईफ इन्श्योरेंस सहित 20 से अधिक कम्पनियों के एच०आर० द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा जिसमे 2500 रिक्त पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित / साक्षात्कार परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा।

योग्यता : हॉईस्कूल, इण्टरमीडिएड ITI डिप्लोमा, स्नातक, परास्नातक, बी०टैक आदि योग्यताधारी अभ्यर्थियों का होगा चयन

आयु सीमा: 18 से 30 वर्ष
वेतनमान : 10000 से 25000 रू0

कार्यस्थल: चम्पावत, टनकपुर, खटीमा, पंतनगर, रूद्रपुर दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम एवं बंगलौर है।

दस्तावेज : प्रमाण पत्रों की छायाप्रतियों, बायोडाटा व दो पास्पोर्ट साईज फोटो

पंजीकरण : National Career Service Portal (www.ncs.gov.in) पर अनिवार्य रूप से करना सुनिश्चित करें।

०रोजगार मेले की अधिक जानकारी हेतु फोन नम्बर 05965-297303, एवं 7830860575, 8445855555 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!