Connect with us
clothe tailor arrested Srinagar Garhwal call women girls during night pauri news today
Image : social media ( Srinagar Garhwal news today)

UTTARAKHAND NEWS

Pauri Garhwal: श्रीनगर में टेलर सिलाई के बहाने नंबर लेकर महिलाओं को रात में करता था परेशान

Srinagar Garhwal news today  : सिलाई के बहाने महिलाओं से फोन नंबर लेता था टेलर, रात को करता था महिलाओं को कॉल और मैसेज, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल...

clothe tailor arrested Srinagar Garhwal call women girls during night pauri news today  : उत्तराखंड के पौड़ी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है जहां पर एक टेलर सिलाई के बहाने महिलाओं से फोन नंबर लेकर उन्हें रात को कॉल और मैसेज करता था जिसके कारण टेलर को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है वही इस पूरे प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़े :Almora news live today: अल्मोड़ा में नाबालिक बच्ची के साथ युवक ने की दरिंदगी आरोपी गिरफ्तार

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पौड़ी जिले के श्रीनगर गढ़वाल मे सिलाई का काम करने वाले एक टेलर की काली करतूत का खुलासा हुआ है । दरअसल टेलर सिलाई के बहाने महिलाओं से उनका फोन नंबर लेता था इसके बाद वह रात को करीब 11 बजे महिलाओं को मैसेज और कॉल किया करता था। कई बार महिलाओं ने अपनी इज्जत को ध्यान में रखते हुए शिकायत नहीं की लेकिन जब टेलर की हरकतें दिन प्रतिदिन बढ़ती गई तो उन्होंने अपने परिजनों को इस संबंध में शिकायत की जिसके बाद आरोपी युवक को पुलिस प्रशासन के पास सौंपा गया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा है जिसमें दो युवक आरोपी को पुलिस के पास ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। बताते चले आरोपी युवक के फोन में कई सारी शादी शुदा महिलाओं की चैटिंग भी है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!