Tehri Garhwal cloud burst today: अभी तक दो लोगों की मौत, कई बताए जा रहे लापता, प्रशासन, एसडीआरएफ की टीमें घटनास्थल की ओर रवाना….
Tehri Garhwal cloud burst today उत्तराखण्ड में भारी बारिश का कहर जारी है। भारी बारिश से जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है वहीं अभी अभी राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले से एक बार फिर बादल फटने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि इस बार घनसाली जखन्याली के पास नौताड़ में बादल फटा है। जिससे पूरे क्षेत्र में तबाही मच गई है। बादल फटने से नौताड़ गधेरा उफान पर आ गया है। मुयालगांव में घनसाली चिरबिटिया मोटर मार्ग को जोड़ने वाली पुलिया बहने और तेज नदी के उफान में कई लोगो के लापता होने के भी समाचार मिल रहे हैं। इस घटना में अभी तक दो लोगों की मौत हो गई है। इतना ही ही नहीं आसपास के गांवों में कई लोगों के फंसे होने की भी खबर सामने आ रही है।
uttarakhand cloud burst today:बादल फटने की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ व प्रशासन की टीम घटना स्थल के लिए रवाना हो गई है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी टिहरी ने बताया कि बादल फटने के बाद दो लोगों की मौत हो गई है। आपको बता दें कि मौसम विभाग द्वारा उत्तराखंड में इन दिनों अधिकांश जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। जिसको देखते हुए प्रशासन ने भी लोगों को सावधानी बरतने की सख्त सलाह दी थी। इतना ही नहीं बल्कि मूसलाधार बारिश को ध्यान में रखते हुए बुधवार को कई जिलों में स्कूल भी बंद करवाए गए थे।