Connect with us
Uttarakhand news : cloud burst in narayanbagad chamoli district

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड: अभी-अभी चमोली जिले में फटा बादल, हुई भारी तबाही, प्रशासन टीम हुई रवाना

चमोली (Chamoli) जिले के नारायणबगड़ में बादल फटने (Cloud Burst) से भारी तबाही, पुलिस प्रशासन की टीम मौके की ओर रवाना…

राज्य में मौसम का कहर जारी है। राज्य के विभिन्न पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार होती भूस्खलन और बादल फटने की घटनाएं इस बात को अच्छे से बयां कर रही है। बादल फटने की ऐसी ही एक दुखद खबर आज फिर राज्य के चमोली जिले से सामने आ रही है जहां नारायणबगड़ में बादल फटने से भारी तबाही मची हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन की टीमें मौके की ओर रवाना हो गई है।

बताया गया है कि भारी बारिश के कारण नारायणबगड़ के पास स्थित पहाड़ी में हुए जबरदस्त भूस्खलन के कारण बारिश के पानी ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिससे सारा मलबा नारायणबगड़ में स्थित कुछ दुकानों और घर के अंदर समा गया। इस घटना में एक मकान तथा एक गौशाला के ध्वस्त होने की खबर अभी तक मिल रही है। फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लोगों ने मौके से बमुश्किल भागकर अपनी जान बचाई।
यह भी पढ़ें- पिथौरागढ़ जिले में बादल फटने से भारी तबाही, दो शव बरामद, पांच लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

More in उत्तराखण्ड

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!