Tehri cloud burst News: बादल फटने से मचा हाहाकार होटल , पुलिया व गाड़ियां बही ,एक ही परिवार के तीन लोग समा गए मौत के मुंह में
Tehri cloud burst News उत्तराखंड के टिहरी जिले के लिए बीते बुधवार की रात आफत भरी साबित हुई है। यहां पर कुछ दिनों पहले ही बादल फटने की खबर से लोग सहम चुके थे कि तब तक यहां पर एक बार फिर से भारी बारिश के चलते बादल फटने से भारी तबाही का मंजर देखने को मिला है। इतना ही नहीं बल्कि इस तबाही ने एक ही परिवार के तीन लोगों की ज़िंदगिया भी छीन ली है।
यह भी पढ़िए:Tehri Garhwal cloud burst today: टिहरी गढ़वाल में फिर फटा बादल, पुलिया बही, दो की मौत
Tehri Garhwal Rain अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते बुधवार की रात करीब 9:00 बजे टिहरी जिले के भिलंगना ब्लॉक मे भारी बारिश के चलते नौताड़ तोक में बादल फटने से एक बार फिर से भारी तबाही मची है। इस तबाही में जहां एक ओर होटल बह गया वहीं दूसरी ओर एक ही परिवार के तीन लोग (50) वर्षीय भानु प्रसाद , (45)वर्षीय नीलम देवी,( 28 ) वर्षीय विपिन लापता थे। जिनको खोजने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया गया इस दौरान भानु और उनकी पत्नी नीलम का शव घटना स्थल से करीब 100 मीटर की दूरी पर बरामद हुआ जबकि लापता युवक विपिन घायल अवस्था में मिला। घायल युवक विपिन के मुंह में मलवा भर जाने के कारण उनके सीने में तकलीफ और सांस लेने में बेहद कठिनाई हो रही थी जिसके चलते रात के 2:00 विपिन को पिलखी से एम्स ले जाया गया। इसके साथ ही आपातकालीन प्रयास और उपचार देने के बावजूद विपिन ने डैम टॉप के निकट दम तोड़ दिया था। जिनका शव डीएच बौराडी लाया गया। इसके अलावा बादल फटने से 5-6 गाड़ियां व घनसाली चिरबिटिया मोटर मार्ग को जोड़ने वाली पुलिया भी बही है।दरअसल यह घटना पहली बार नहीं हुई है बल्कि इससे पहले भी 31 जुलाई 2014 की रात को भिलंगना ब्लॉक के जखन्याली गांव के नौताड़ तोक में बादल फटने से पांच लोग मलबे में जिंदा दफन हो गए थे। उस दौरान भी तबाही का कुछ ऐसा ही मंजर देखने को मिला था।