Kapkote Bageshwar cloudburst today: भारी बारिश से मचा हाहाकार, मलबा आने से मकान क्षतिग्रस्त, 5 लोगों के मलबे में दबने से मौत की सूचना..
Possibility of cloudburst in kapkote Bageshwar heavy rain family missing house damage cloud burst news today: उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल से लेकर कुमाऊं मंडल तक बारिश का भारी कहर देखने को मिल रहा है जिसके चलते विभिन्न जिलों से नुकसान की खबरें भी सामने आने लगी है। इसी बीच बागेश्वर जिले के कपकोट ब्लाक के पौसारी गांव में बादल फटने से भारी तबाही मची है जहां एक मकान क्षतिग्रस्त होने से 5 लोगों की मौत होने की खबर है। इसके अतिरिक्त कई अन्य गांवों में भी बारिश के कारण काफी नुकसान हुआ है।
यह भी पढ़े :Rudraprayag cloudburst today: रूद्रप्रयाग बसुकेदार में बादल फटा, महिला की गई जिंदगी 10 लापता
घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन की टीम डीएम समेत मौके पर घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। जिला प्रशासन ने कपकोट विकास खंड के पौसारी के खाईजर तोक में गुरुवार देर रात बादल फटने की पुष्टि की है। प्रशासन द्वारा बताया गया है कि इस घटना में अब तक 2 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं, जबकि 3 अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। मलबे में दबने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत होने की भी खबर है। घटना से प्रभावित परिवारों में रमेश चन्द्र जोशी और पूरन जोशी के परिजन शामिल हैं। इसके साथ ही देर रात आई इस आपदा से मवेशियों, मकानों, खेतों के अतिरिक्त गांव की सड़क और छोटी पुलिया को भी भारी नुक़सान पहुंचा है। एक व्यक्ति घायल हुआ है। पुलिस प्रशासन के साथ ही एसडीआरएफ की टीम लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है।
यह भी पढ़े :Uttarakhand cloudburst today: उत्तराखंड के 3 जिलों में बादल फटा, रूद्रप्रयाग चमोली टिहरी में तबाही
पौसरी गांव में मकान क्षतिग्रस्त, मलबे में दबा परिवार, 5 लोगों की मौत की खबर…
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बागेश्वर जिले के कपकोट क्षेत्र में बीते गुरुवार की रात भारी बारिश हुई जिसका कहर अभी भी देखने को मिल रहा है। भारी बारिश के कारण सेहरसीला जगथाना मार्ग बैसानी से आगे पूर्णता क्षतिग्रस्त हो गया है जबकि मालूखेत मैदान के पास सड़क का 20 मीटर हिस्सा बह गया है । वहीं चचई मे पंपिंग योजना बह गई है। इतना ही नहीं बल्कि क्षेत्र में कहीं जगह पर पैदल पुल भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। सुमटी गांव के लोगों की जमीन धँस गई है जबकि बैसानी मे प्रेम सिंह पुत्र भगत सिंह का मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है वही खेत खलियान भी मलबे की चपेट में आ गए हैं।
पौसरी गांव मे एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया है जिससे पूरा परिवार मलबे में दब गया। इस हादसे में परिवार के 5 लोगों की मौत होने की जानकारी सामने आ रही है, जिनमें से दो लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं, 3 अन्य की तलाश जारी है। क्षेत्र में बीएसएनएल की सुविधा न होने के कारण समन्वय स्थापित करने में प्रशासन को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
मृतको की हुई पहचान तीन लापता
बागेश्वर के तहसील-कपकोट क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पौसारी में अतिवृष्टि के कारण मलबा आने से लगभग 05 से 06 आवासीय भवन क्षतिग्रस्त हुए है। वहीं 2 लोगो की जिंदगी गई है जिसमे बसंती देवी पत्नी रमेश चन्द्र जोशी और बचुली देवी शामिल है जबकि रमेश चन्द्र जोशी, गिरीश, पूरण जोशी लापता है । वहीं पवन पुत्र श्री रमेश चन्द्र जोशी घायल हुए है । 5 से 6 भवन क्षतिग्रस्त हुए है ।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।