Uttarkashi marriage alcohol ban: शादी समारोह और अन्य समारोह में परोसी शराब तो देना होगा 51 हज़ार रुपये जुर्माना, घर पर भी नहीं रखनी होगी शराब, बाहर से भी ना पीकर आए शराब…
cocktail party wine liquor Alcohol ban in marriage function koti village dhanari Uttarkashi Uttarakhand live news today: उत्तराखंड में अक्सर देखा जाता है कि लोगों द्वारा वैवाहिक कार्यक्रम से लेकर अन्य कुछ खास मौकों पर भी शराब परोसी जाती है। हालांकि शराब का सेवन करने से शादी समेत अन्य समारोह का माहौल खराब हो जाता है, जिससे उनके बच्चे व अन्य परिजन बेहद असहज महसूस करते हैं। लेकिन गांव के लोग अब नशे के खिलाफ जागरूक होने लगे है जिन्होंने शादी जैसे खुशी के माहौल मे शराब परोसने पर बैन लगाना शुरू कर दिया है।
ऐसी ही कुछ खबर उत्तरकाशी जिले से सामने आ रही है, जहां पर महिला और युवक मंगल दल ने सामूहिक बैठक में फैसला लिया है कि कोई भी परिवार शादी और अन्य समारोह में शराब नहीं परोसेगा। यदि कोई भी ऐसा करता हुआ पाया जाता है तो उस पर 51 हजार रुपए का अर्थदंड लगाया जाएगा।
यह भी पढ़े :Tehri alcohol ban: टिहरी गढ़वाल ओण पट्टी में शराब बैन, शादी ब्याह में दारू परोसने पर जुर्माना
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी जिले के धनारी क्षेत्र के कोटी गांव के महिला और युवक मंगल दल की ओर से सामूहिक बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने निर्णय लिया कि जो भी परिवार शादी और अन्य समारोह में शराब परोसेगा उसके किसी भी सदस्य के हाथ से ग्रामीण भोज नहीं करेंगे। इतना ही नहीं बल्कि उस परिवार पर 51, 000 का जुर्माना लगाया जाएगा।
गांव मे नही पिलाई जाएगी शराब ( uttarkashi No alcohol will be served)
बैठक में सभी महिलाओं और युवाओं ने निर्णय लिया है कि गांव के किसी भी समारोह में शराब नहीं पिलाई जाएगी। इतना ही नहीं बल्कि कोई भी व्यक्ति अपने घर में शराब नहीं रखेगा जो भी शराब बांटते हुए पाया जाता है तो बैठक में निर्धारित अर्थ दंड उस परिवार से वसूल कर गांव की नागणी माता के कोष में जमा किया जाएगा।
गांव मे बाहर से भी ना पीकर आएं शराब ( uttarkashi Koti village of Dhanari area)
इसके अलावा महिलाओं ने कहा कि गांव में किसी भी घर में शादी होगी तो उसमें कोई भी व्यक्ति बाहर से भी शराब पीकर नहीं आएगा। अगर कोई नियमों का उल्लंघन करता पाया जाता है तो उसके परिवार का बहिष्कार किया जाएगा। बताते चले यह फैसला गांव के हित को ध्यान मे रखते हुए लिया गया है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।