Saloni uttarakhand cricket team: पौड़ी की सलोनी का उत्तराखंड अंडर 19 क्रिकेट टीम में चयन, बढ़ाया परिजनों का मान….
Saloni uttarakhand cricket team: उत्तराखंड की होनहार बेटियां आज खेल के क्षेत्र में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है। इतना ही नहीं बल्कि वे हर क्षेत्र में अपनी चमक बिखेरने का साहस भी रखती है। यहां की बेटियां क्रिकेट, बैडमिंटन, मार्शल आर्ट, फेनसिंग चैंपियनशिप, फुटबॉल, बॉक्सिंग , स्प्रिंट चैंपियनशिप जैसे विशेष खेलों में अपनी जगह बनाकर पूरे प्रदेश का मान बढ़ा रही हैं जो अन्य बेटियों के लिए बेहद प्रेरणादायक है। हम आए दिन आपको ऐसी ही होनहार बेटियों से रूबरू करवाते रहते हैं जो अपनी मेहनत और समर्पण के दम पर विशेष उपलब्धि हासिल करती हैं। आज हम आपको पौड़ी जिले की सलोनी से रूबरू करवाने वाले हैं जिनका चयन उत्तराखंड की अंडर-19 क्रिकेट टीम में हुआ है।
cricketer saloni pauri garhwal बता दें पौड़ी जिले के खिर्सू विकासखंड के मरगांव की रहने वाली सलोनी उत्तराखंड अंडर-19 क्रिकेट टीम के लिए चयनित हुई है जो पूरे क्षेत्र के लिए बेहद गर्व की बात है । दरअसल ग्रामीण परिवेश में पली बढ़ी सलोनी ने सीमित संसाधनों मे ही अपनी प्रतिभा को खूब निखारा है। सलोनी के पिता धीरेंद्र सिंह हिमाचल प्रदेश में नौकरी करते हैं जबकि सलोनी की माता देवंती देवी गृहणी है। सलोनी वर्तमान में जीआईसी चौरीखाल मे कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा है जो अपनी छोटी बहन सपना को गांव के बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते देख प्रेरित हुई थी। जिसके चलते उनके मन में भी क्रिकेट के प्रति रुचि बढ़ने लगी और 2 साल पहले उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे मैच में अपनी इस रुचि को जुनून में बदल दिया। यह भी पढ़ें- बधाई: बागेश्वर की अधिकता रौतेला का वनडे क्रिकेट टीम में चयन, बढ़ाया प्रदेश का मान
cricketer Saloni uttarakhand under 19 team इसके बाद सलोनी ने क्रिकेट को संघर्ष की राह बनाते हुए नियमित मेहनत की और अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति से इतिहास रच डाला। सलोनी के इस जुनून को साकार करने में योग और व्यायाम शिक्षक नरेन गोदियाल ने द्रोणाचार्य की भूमिका निभाई है जिसकी बदौलत आज सलोनी उत्तराखंड की क्रिकेट टीम के लिए चयनित हुई है। इतना ही नहीं बल्कि नरेन गोदियाल सलोनी और सपना दोनों को प्रशिक्षण दे रहे है। बताते चले इससे पहले सलोनी नैनीताल जिले के रामनगर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पौड़ी की क्रिकेट टीम की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन कर चुकी है। सलोनी की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।