Lalkuan crime news today : ड्यूटी से घर लौट रही युवती पड़ी मुसीबत मे, तीन युवकों ने स्कॉर्पियो गाड़ी में खींचने का किया प्रयास, युवती के बाएँ हाथ पर बंधा प्लास्टर फिर भी बरसाए स्कॉर्पियो पर पत्थर..
crime case kidnap a girl returning from SIDCUL night duty in Lalkuan nainital uttarakhand latest news today :उत्तराखंड में पुलिस प्रशासन का भय लगातर अपराधियों में खत्म होता जा रहा है, जिसके चलते कहीं ना कहीं उनके हौसले आए दिन बुलंद हो रहे हैं। ऐसा ही कुछ हैरान कर देने वाला मामला नैनीताल जिले से सामने आया है जहां पर ड्यूटी से घर लौट रही युवती को स्कॉर्पियो वाहन मे सवार तीन युवको ने जबरन गाड़ी में खींचने का प्रयास किया। हालांकि उनके मंसूबे युवती ,राहगीरों और परिजनों की सतर्कता के चलते नाकाम साबित हुए। पुलिस प्रशासन द्वारा आरोपी युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वही मामले की पूरी जांच पड़ताल जारी है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के लालकुआं कोतवाली के निकट रहने वाली एक युवती पंतनगर सिडकुल की एक कंपनी में कार्यरत है। जो रोजाना की तरह बीते गुरुवार को रात के करीब साढ़े 11:00 बजे ड्यूटी से घर लौटने के लिए कम्पनी की बस मे सवार हुई जो हाईवे पर उतरी। हाईवे पर उतरने के बाद युवती घर के लिए महज 10 मीटर पैदल चलने लगी। इतने में ही युवती के पीछे से एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो आई जिसमें तीन युवक सवार थे जो युवती पर अश्लील कमेंट पास करने लगे।
स्कार्पियो सवार युवकों ने की हद पार
इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने कुछ दूरी पर युवती का रास्ता रोककर आपत्तिजनक हरकत की और उसे जबरन गाड़ी में खींचने का प्रयास किया। हालांकि युवती जैसे तैसे अपनी जान बचाते हुए घर के करीब पहुंची। इस दौरान युवती का शोर सुनकर परिजन मौके पर घटनास्थल पहुंचे। इसके बाद उन्होंने राहगीरों की मदद से युवकों को घेरा और उनकी जमकर धुनाई की। इसके बाद तीनों युवकों को पुलिस के हवाले किया गया। युवती की तहरीर के आधार पर पुलिस प्रशासन ने अनिल कुमार आर्य निवासी राजीव नगर प्रथम बिंदुखत्ता, चंदन आर्य और विनोद आर्य निवासी शिव मंदिर बिंदुखत्ता पर मुकदमा दर्ज कर उन्हे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
हाथ में लगा प्लास्टर, युवती ने बरसाए स्कॉर्पियो पर पत्थर
बताते चलें जैसे ही युवती के परिजन मौके पर घटनास्थल पहुंचे तो यह देखकर युवती का साहस भी बढ़ गया और उसने स्कॉर्पियो पर पत्थर बरसाए तथा युवकों को भी पीटा। युवती के बाएं हाथ मे प्लास्टर लगे होने के बावजूद उसने हिम्मत नहीं हारी तथा आरोपियों पर हाथ साफ किया। युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस प्रशासन द्वारा आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं क्योंकि मामला महिला सुरक्षा है।