haldwani demolition violence: हाई अलर्ट पर शासन प्रशासन, जिलाधिकारी ने पूरे शहर में लगाया कर्फ्यू….
haldwani demolition violence
इस वक्त की सबसे बड़ी खबर राज्य के नैनीताल जिले से सामने आ रही है जहां जिलाधिकारी ने हल्द्वानी पूरे हल्द्वानी शहर में कर्फ्यू लगा दिया है। जिलाधिकारी ने यह फैसला गुरुवार को बनभूलपुरा में अतिक्रमण तोड़ने की कार्रवाई के दौरान हुए बवाल को देखते हुए लिया गया है। बता दें कि गुरुवार को बनभूलपुरा क्षेत्र में मलिक के बगीचे में अवैध मदरसे व नमाज स्थल तोड़ने गई नगर निगम और पुलिस की टीम पर स्थानीय लोगों ने जमकर पथराव कर दिया। इतना ही नहीं उपद्रवियों ने नगर निगम की जेसीबी तोड़ दी और पुलिस जीप, ट्रैक्टर समेत कई वाहनों पर आग लगा दी। इस घटनाक्रम में रामनगर कोतवाल समेत 50 से अधिक पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं। उपद्रवियों ने देर शाम बनभूलपुरा थाने में भी आग लगा दी। पथराव और आगजनी की घटना को देखते हुए जिलाधिकारी ने उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश भी जारी कर दिए हैं। पुलिस की फायरिंग में अभी तक एक व्यक्ति को गोली लगने की सूचना सामने आई है।
उधर हल्द्वानी तहसील क्षेत्र के बनभूलपुरा में हुए इस बवाल के बाद शासन प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। इस संबंध में जहां राजधानी देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने आवास पर हाई लेवल मीटिंग बुलाई है वहीं उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को क्षेत्र में शांति व कानून व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के सख्त निर्देश भी दिये है। मुख्यमंत्री आवास में हो रही इस मीटिंग में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार और अन्य उच्चाधिकारी शामिल हैं।