Connect with us
Uttarakhand D.El.Ed entrance exam date declared admit card 2025 latest news today
Image : सांकेतिक फोटो ( Uttarakhand D.El.Ed Exam 2025)

UTTARAKHAND NEWS

Uttarakhand D.El.Ed Exam admit card 2025: डीएल‌एड प्रवेश परीक्षा तिथि घोषित

Uttarakhand D.El.Ed Exam 2025: आगामी 22 नवम्बर को होगी डीएलएड की प्रवेश परीक्षा, 29 शहरों में होगी संपन्न..

Uttarakhand D.El.Ed entrance exam date declared admit card 2025 latest news today: उत्तराखंड में शिक्षक बनने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों से जुड़ी एक बड़ी खबर उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से सामने आ रही है कि, आगामी 22 नवंबर को प्रदेश के 29 शहरों में डीएलएड प्रवेश परीक्षा संपन्न होगी। बताते चलें परीक्षा को लेकर उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के सभागार में बैठक भी संपन्न हुई ।

यह भी पढ़े :Uttarakhand D.El.Ed 2025: उत्तराखण्ड डीएल‌एड की आवेदन शुरू नवम्बर में होगी परीक्षा

Uttarakhand D.El.Ed Exam date admit card 2025: आपको जानकारी देते चले बीते गुरुवार को उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के सभागार में डीएलएड प्रवेश परीक्षा के आयोजन के संबंध में नैनीताल जिले के रामनगर सभागार मे 29 नोडल अधिकारी और नोडल केंद्र व्यवस्थापकों ने प्रतिभाग किया। जिसमें सचिव वीपी सिमल्टी ने बताया कि डीएलएड प्रवेश परीक्षा के लिए 151 केंद्र बनाए गए हैं।

प्रवेश पत्र प्राप्त नहीं होने पर अभ्यर्थी अपने चयनित परीक्षा शहर के नोडल केंद्र पहुँचे ( Uttarakhand D.El.Ed Entrance Exam)

इसके साथ ही परीक्षा 22 नवंबर को सुबह 10:00 बजे से 12:30 तक संपन्न होगी। इस परीक्षा में 40571 अभ्यर्थी पंजीकृत है जिसके लिए सचिव ने नोडल अधिकारी और केंद्रीय व्यवस्थापकों को जरूरी निर्देश देते हुए कहा कि, प्रवेश पत्र प्राप्त नहीं होने पर अभ्यर्थी अपने चयनित परीक्षा शहर के नोडल केंद्र में 20 और 21 नवंबर को ऑनलाइन आवेदन पत्र की प्रति, दो फोटो, फोटोयुक्त पहचान पत्र शपथ पत्र समेत उपस्थित होकर प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षा के संबंध में स्पष्ट निर्देश दिए गए है कि नकल विहीन और पारदर्शी तरीके से परीक्षा को संपन्न कराया जाए।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!