Dehradun Rottweiler Dog News : घर की दीवार फांदकर दो खूंखार रॉटविलर कुत्तों ने किया महिला पर हमला, 200 टांके आए, दो हड्डियां भी टूटी..
Dehradun Rottweiler Dog News : उत्तराखंड में आवारा कुत्तों समेत घरेलू कुत्तों के हमले भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं जिसके चलते अभी तक कई सारे कुत्ते लोगों पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से जख्मी कर चुके हैं। ऐसी ही कुछ खबर राजधानी देहरादून से सामने आ रही है जहां पर दो रॉटविलर कुत्तों ने एक महिला को बुरी तरह नोचा है जिसके चलते महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।
यह भी पढ़े :Uttarakhand news: उत्तराखंड पुलिस के जवान दीपक कुमार आर्य की कुत्ते के काटने से गई जिंदगी
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार राजधानी देहरादून के राजपुर क्षेत्र के किशननगर की रहने वाली कौशल्या देवी बीते रविवार की सुबह करीब 4:00 मंदिर के लिए जा रही थी तभी पड़ोसी के रॉटविलर के दो कुत्तों ने महिला को काट दिया जिसके कारण महिला की चीख पुकार मच गई। कौशल्या देवी के बेटे उमंग निर्वाल ने पुलिस प्रशासन को तहरीर देते हुए बताया कि उनकी माता रोजाना सुबह पास मे स्थित अर्द्धनादेश्वर मंदिर मे पूजा पाठ करने के लिए जाती है। जो बीते रविवार की सुबह घर से 4:00 बजे निकली थी तभी पास में मौजूद मोहम्मद जैद के घर से गुजरने के दौरान जैद के दो रॉटविलर कुत्तों ने दीवार फांदकर उन पर हमला कर दिया।
शोर सुनकर स्थानीय लोग आए मदद के लिए मगर कुत्ते का मालिक नही आया बाहर
जिससे कौशल्या ने हल्ला मचाना शुरू किया तो शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुए जिन्होंने कुत्तों के चंगुल से कौशल्या को बचाया। आरोप है की हमले के दौरान लोगों ने कुत्तों के मालिक को आवाज़ लगाई लेकिन कोई भी बचाने नहीं आया। हालांकि स्थानीय लोगों ने कौशल्या देवी को लहूलुहान अवस्था में श्री महंत इंद्रेश अस्पताल भर्ती करवाया।
कुत्ते पहले भी कर चुके है हमला
पुलिस प्रशासन का कहना है कि कुत्तों के मालिक मोहम्मद जैद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घायल महिला ने बताया कि यह कुत्ते पहले भी कॉलोनी के लोगों पर हमला कर चुके हैं जिसकी शिकायत पहले भी की गई है लेकिन इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई।
महिला के हाथ और पैर पर आए 200 टाँके, हाथ की दो हड्डियां भी टूटी
उमंग ने बताया कि उनकी माता कौशल्या के सिर, हाथ और पैर पर 200 टांके आए हैं जबकि हाथ की दो हड्डियां भी टूटी है। डॉक्टर का कहना है कि आज सोमवार को महिला के हाथ का ऑपरेशन किया जाना है जबकि कान का ऑपरेशन बीते रविवार को कर दिया गया है। मोहम्मद जैद के कुत्ते कई बार लोगों पर हमला कर चुके हैं जिसकी शिकायत के बावजूद भी जैद ने लापरवाही बरती और अब जैद के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।