Connect with us
Patwari daulat singh of jaspur posted bazpur udham Singh Nagar died latest news today
Image : social media ( Bazpur Patwari News Today)

UTTARAKHAND NEWS

Bazpur news: बाजपुर में पटवारी की चली गई जिंदगी, 3 वर्षीय बेटी के सिर से उठा पिता का साया

Bazpur Patwari News Today : बाजपुर में तैनात पटवारी दौलत सिंह की गई जिंदगी, परिजनों में मचा कोहराम..

Patwari daulat singh of jaspur posted bazpur udham Singh Nagar died latest news today : उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है जहां पर तैनात पटवारी की संदिग्ध परिस्थितियों मे जिंदगी चली गई। पटवारी की मौत के बाद से जहां उनके परिजनो मे दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है वहीं पुलिस महकमे मे शोक की लहर दौड़ गई है। घटना के बाद से एक मासूम बच्ची के सिर से पिता का साया हमेशा के लिए उठ गया है। बताते चले युवक की मौत के बाद से परिजनों पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।

यह भी पढ़े :Pithoragarh News: पिथौरागढ़ के झुलाघाट में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर जसपुर के ड्राम तालवपुर के निवासी 32 वर्षीय दौलत सिंह पुत्र हरस्वरूप सिंह बाजपुर में पटवारी के पद पर कार्यरत थे। दरअसल दौलत काशीपुर की प्रकाश सिटी में अपनी पत्नी और तीन वर्षीय बेटी भव्य सिंह समेत अपनी सास के साथ रहते थे। बीते बुधवार की सुबह करीब 8:00 बजे जसपुर में रह रहे परिजनों को किसी ने फोन पर सूचना दी की उनके बेटे दौलत सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है।सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर घटनास्थल पहुंची जहां पर मृतक के शव को कब्जे में लिया गया।वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक छोटे भाई राकेश कुमार ने बताया कि उनके भाई दौलत की शादी 5 साल पहले हुई थी जिनकी पत्नी सहायक समाज कल्याण अधिकारी है।

पुलिस को नही मिला सुसाइड नोट

परिजनों ने आरोप लगाया है कि दौलत और उनकी पत्नी के बीच घरेलू क्लेश चलता रहता था, जिसके चलते लगभग दो-तीन साल पहले उनके भाई दौलत काशीपुर स्थित प्रकाश सिटी में अपनी पत्नी बेटी और सास के साथ रहने लगे थे।बताया जा रहा है कि बीते मंगलवार को भी घर पर क्लेश हुआ वहीं बुधवार को दौलत सिंह की जिंदगी चली गई।बुधवार को पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो दौलत का शव बेड पर पड़ा हुआ था जिनके पास में ही एक चुन्नी कटी पड़ी हुई थी। हालांकि पुलिस को मृतक के पास से सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।फिलहाल पुलिस ने दौलत सिंह के मोबाइल को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!