Deepa Matela Aipan Artist: दीपा मटेला ऐपण कला के जरिए संजो रही उत्तराखंड की संस्कृति, विदेशों तक होती है उत्पाद की मांग, मुख्यमंत्री सहित प्रधानमंत्री से भी हो चुकी है कई बार पुरस्कृत…..
Deepa Matela Aipan Artist: उत्तराखंड की लोक कला तथा संस्कृति को पूरे विश्व भर में पहचान तो मिली ही है लेकिन यहां की ऐपण कला कई लोगों के लिए रोजगार का जरिया भी बनी है। आज ऐपण कला के क्षेत्र में प्रदेश की अनेक महिलाएं और युवतियां कार्य कर रही हैं। ऐसी ही कुछ अपनी संस्कृति को बढ़ावा दे रही है उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर की हुनरमंद महिला दीपा मटेला जो न केवल अपनी संस्कृति को बचाने का प्रयास कर रही है बल्कि ऐपण कला के माध्यम से अन्य लोगों को भी रोजगार दे रही है। दीपा मटेला का यह प्रयास उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत को सहेजने और उसे वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने में कहीं ना कहीं सफल साबित हो रहा है जो बेहद प्रशंसा के काबिल है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: ममता जोशी भर रही दिव्यांग बच्चों के जीवन में रंग, ऐंपण सीखा बना रही आत्मनिर्भर
बता दें उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर के कौशल्या निवासी दीपा मटेला अपनी कला के जरिए उत्तराखंड की पारंपरिक ऐपण कला को संरक्षित और प्रोत्साहित करने का कार्य कर रही हैं जो उत्तराखंड की लोक संस्कृति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। दीपा इसे केवल भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी लोकप्रिय बना रही है जिसके चलते उनके उत्पादों की मांग विदेशों तक की जाती है। दरअसल दीपा मटेला ने ऐपण कला का प्रशिक्षण कुमाऊं की सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा से लिया है। दीपा ऐपण कला का प्रयोग करवा चौथ की नाम वाली थाली, ऐपण घड़ी, चौकी ,नेम प्लेट ,कलस ,तुलसी गमला, राखी आदि उत्पादों में करती है। अभी करवा चौथ का त्यौहार नजदीक है ऐसे में उनके पास ऐपण में नाम वाली थालियों की भारी डिमांड आ रही है।
यह भी पढ़ें- अल्मोड़ा की एकता ने ऐंपण को बनाया स्वरोजगार प्रतिमाह हो रही 30 हजार की आय…
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत: देवभूमि दर्शन से बतचीत में दीपा बताती हैं कि इस कार्य की शुरुआत वर्ष 2019 में की थी उस वक्त कोरोना की वजह से उनका पार्लर का काम बंद पड़ गया और उन्होंने ऐपण को स्व-रोजगार बनाया। अभी उनके साथ लगभग 15 लोग एक टीम की तरह कार्य करते हैं। इतना ही नहीं बल्कि एक महीने में दीपा को लगभग 170 से 200 तक के आर्डर मिल जाते हैं। दीपा के इस कार्य में उनके घर वाले उनका पूरा सहयोग करते हैं विशेष कर उनकी बेटी उनका सोशल मीडिया अकाउंट और सभी ऑर्डर संभालती है जिससे उन्हें कार्य करने में और भी आसानी हो जाती है। बताते चले दीपा के ऐपण उत्पाद भारत के अलावा अमेरिका , कनाडा सिंगापुर ,आस्ट्रेलिया ,दुबई ,कुवैत आदि देशों में डिमांड पर रहते हैं। इसके अलावा दीपा को कुमाऊं महोत्सव के लिए 100 वॉल आर्ट के ऑर्डर भी आए हैं। दीपा स्वरोजगार के लिए तथा अपनी संस्कृति को जीवित रखने के लिए आने वाली पीढ़ी को भी इस कला से जोड़ा रखना चाहती हैं। वर्ष 2020-21 एवं 2024 में उन्हें कुल तीन बार ऐपण के उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रधानमंत्री एवं एक बार वर्ष 2024 में मुख्यमंत्री द्वारा प्रशस्तिपत्र प्रदान किया जा चुका है।
उनसे आप इंस्टाग्राम पर संपर्क कर सकते हैं ऐपण उत्पादों के ऑर्डर के लिए –