Deepak kandpal NDA Bageshwar: एनडीए के सर्वोच्च सम्मान से नवाजे गए बागेश्वर के दीपक कांडपाल, टैक्सी ड्राइवर के बेटे दीपक ने बढ़ाया परिजनों का मान…
Deepak Kandpal, son of a driver from garur Bageshwar, got NDA Best Cadet President Gold Medal uttarakhand latest news today: उत्तराखंड के प्रतिभावन युवा अपनी मेहनत और लगन से भारतीय सेना, नौ सेना, जल सेना, थल सेना जैसे विशिष्ट क्षेत्रों में चयनित होकर अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। हम आए दिन आपको ऐसे ही होनहार युवाओं से रूबरू करवाते रहते हैं जिन्होंने किसी विशिष्ट क्षेत्र में उपलब्धि हासिल की हो। आज हम आपको बागेश्वर जिले के दीपक कांडपाल से रूबरू करवाने वाले हैं जिन्हें एनडीए की 149 वीं पासिंग आउट परेड में राष्ट्रपति गोल्ड मेडल से नवाजा गया है। बताते चलें यह सम्मान बेहद खास है क्योंकि इसे एनडीए का सर्वोच्च सम्मान माना जाता है।
यह भी पढ़े :बधाई: पिथौरागढ़ के सूरज मेहरा बने नेवी में सब लेफ्टिनेंट, पहले प्रयास में उत्तीर्ण की NDA परीक्षा
Deepak kandpal NDA best cadet gold medal: अभी तक मिली जानकारी की अनुसार बागेश्वर जिले के गरुड़ क्षेत्र के निवासी दीपक कांडपाल को पुणे में आयोजित हुई एनडीए की 149 वीं पासिंग आउट परेड में राष्ट्रपति गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया है। दरअसल यह सम्मान उनके लिए बेहद खास है क्योंकि यह कोई साधारण सम्मान नहीं बल्कि एनडीए का सर्वोच्च सम्मान है। राष्ट्रपति गोल्ड मेडल एकेडमी के बेस्ट कैडेट को उनकी 3 साल की ट्रेनिंग के दौरान शैक्षणिक शारीरिक और नेतृत्व संबंधी सभी क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए दिया जाता है। दीपक को यह प्रतिष्ठित सम्मान चीफ ऑफ़ द नेवल स्टाफ एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी ने प्रदान किया।
देश की सबसे प्रतिष्ठित सैन्य अकादमी में सर्वोच्च सम्मान प्राप्त कर दीपक ने बढ़ाया पूरे प्रदेश का मान (deepak kandpal NDA bageshwar news)
बताते चले दीपक बेहद साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं जिनके पिता जीवन चंद्र कांडपाल टैक्सी ड्राइवर है जिनका परिवार आज भी गरुड़ कस्बे में किराए के कमरे पर रहता है। लोअर मिडल क्लास होने के चलते भी दीपक ने अपने लगातार मेहनत और संघर्ष से अपने सपनों को गरीबी सीमाओं में नहीं बांधा। जिसके चलते दीपक ने किराए के कमरे में रहकर सीमित संसाधनों के बावजूद अपनी पढ़ाई में न सिर्फ एक्सीलेंस हासिल की बल्कि देश की सबसे प्रतिष्ठित सैन्य अकादमी में सर्वोच्च सम्मान भी प्राप्त किया।
जिला टॉपर भी रह चुके है दीपक ( deepak kandpal bageshwar news today)
दीपक का बचपन संघर्षों के बीच गुजरा जिनके पिता ने टैक्सी चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण किया। दीपक ने 8 वीं तक की पढ़ाई गरुड़ स्थित सेंट एडम्स पब्लिक स्कूल से पूरी करने के बाद 9 वीं से 12 वीं तक की शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय गगरिगोल से हासिल की। इतना ही नहीं बल्कि दीपक 12वीं में जिला टॉपर भी रहे। दीपक का सपना बचपन से ही एनडीए ज्वाइन करने का था ,जिसके चलते उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की पढ़ाई के साथ-साथ एनडीए कोचिंग भी ली। इसके बाद वर्ष 2022 में उन्होंने एनडीए ज्वाइन किया। दीपक ने 3 साल के कठिन प्रशिक्षण के दौरान हर क्षेत्र में अपना शत प्रतिशत दिया। दीपक को राष्ट्रपति गोल्ड मेडल एनडीए का सर्वोच्च सम्मान मिलने से उनके परिजन बेहद खुश हैं। दीपक की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।