Connect with us
dehradun fake marriage program card viral on social media without groom bride wedding 6 September 2025
Image : सांकेतिक फोटो ( Dehradun fake marriage program)

UTTARAKHAND NEWS

Dehradun fake wedding trend: देहरादून नकली शादी ट्रेंड दुल्हा-दुल्हन बिना निकलेगी बरात?

Dehradun fake marriage program: 6 सितंबर को आयोजित होने वाली फर्जी शादी का निमंत्रण सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, शीर्षक में लिखा गया है मजेदार नकली शादी, ना दूल्हा ना होगी दुल्हन, सिर्फ बाराती करेंगे मौज..

dehradun fake marriage program card viral on social media without groom bride wedding 6 September 2025: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है जहां पर आगामी 6 सितंबर को एक फर्जी शादी का निमंत्रण पत्र सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं बल्कि इस निमंत्रण को अंग्रेजी में शादी के निमंत्रण की तरह लिखा गया है जिसका शीर्षक सबसे मजेदार नकली शादी लिखा गया है। बताते चले इस फर्जी शादी का आयोजन देहरादून का एक व्यापारिक प्रतिष्ठान कर रहा है जिसे लेकर सोशल मीडिया पर संग्राम छिड़ गया है।

यह भी पढ़े :uttarakhand CM change : उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री बदले जाने की अफवाह? पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार राजधानी देहरादून में आगामी 6 सितंबर को एक व्यापारिक प्रतिष्ठान की ओर से आयोजित होने वाली फर्जी शादी का निमंत्रण पत्र वायरल हो रहा है। दरअसल इस निमंत्रण पर कई संगठन के लोगों ने इसका विरोध करते हुए कहा कि भारतीय रीति रिवाज का मजाक बनाया जा रहा है जिसे बंद किया जाना चाहिए। लोगों में भारी आक्रोश देखते हुए पुलिस प्रशासन भी चौकना हो गई है जिन्होंने आयोजकों को सख्त हिदायत दी है कि अगर किसी की भी भावनाओं को ठेस पहुंचती है तो इस पर उचित कार्यवाही की जाएगी। बताते चले इस शादी के कार्यक्रम में ना तो दूल्हा होगा और ना ही दुल्हन लेकिन बाराती मौज करेंगे। यानी सांस्कृतिक परिधानों में पार्टी होगी और इस दौरान खूब जाम छलकेंगे। जिसके लिए 1001 रूपए रजिस्ट्रेशन फीस रखी गई है।

हिंदू सभ्यता के साथ किया जा रहा खिलवाड़

बजरंग दल विकास वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह देवभूमि है यहां पर दूर-दूर से मंदिरों में लोग शादी करने के लिए आते हैं ऐसे में इस तरह के आयोजन से देवभूमि की छवि धूमिल हो रही है। हिंदू रीति रिवाज का मजाक उड़ाने वाले आयोजकों को सख्त चेतावनी दी गई है। उनका कहना है की शादियां भारतीय परंपरा में एक संस्कार होते हैं उनका इस तरह से मजाक बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

युवक युवतियों के लिए रखा गया ड्रेस कोड (Dress code for boys and girls) 

इस फर्जी शादी में युवक युवतियों के लिए एक ड्रेस कोड भी रखा गया है जिसमें युवकों को कुर्ता पहनकर आना होगा ,जबकि युवतियां भारतीय पोशाक में आएंगे और मेहंदी भी लगी होनी चाहिए। बताते चले इस तरह के प्रोग्राम बड़े शहरों में होते है जिसमें गोवा गुरुग्राम और दिल्ली मुंबई जैसे शहर शामिल है इनका प्रचलन अब धीरे-धीरे राजधानी देहरादून में भी पहुंच गया है। पुलिस ने इस आयोजन की पूरी डिटेल मांगते हुए आयोजकों को सख्त चेतावनी दी है।

दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु ,गोवा में तेजी से बढ़ रहा फेक वेडिंग का क्रेज, देहरादून में भी शुरू हुआ ड्रामा (fake wedding trend) 

आपको जानकारी देते चले फेक वेडिंग एक नकली शादी होती है जो पूरी पार्टी शादी जैसी ही होती है। इतना ही नहीं बल्कि इसमें ढोल नगाड़े मेहंदी संगीत सभी रस्मो को बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है। हालांकि बस फर्क इतना है कि इसमें दूल्हा दुल्हन किसी की जरूरत नहीं होती है। बताते चले फेक वेडिंग का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें शादी वाली टेंशन कुछ नहीं होती है ये बस मौज मस्ती के लिए तैयार किया जाता है। दिल्ली मुंबई बेंगलुरु जैसे बड़े-बड़े शहरों में पिछले कई समय से फेक वेडिंग पार्टियां शुरू हुई है जिसमे शामिल होने के लिए टिकट की कीमत 1500 रुपए से ₹10000 तक होती है। महंगे टिकट लेने वालों को खास एक्सपीरियंस और लग्जरी सुविधाएं प्रदान की जाती है। अधिकतर कॉलेज स्टूडेंट और प्रोफेशनल्स इस ट्रेंड को खूब पसंद कर रहे हैं।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!