Dehradun heli service news : प्रदेश को मिलने जा रही तीन नई हेली सेवा की सौगात, आगामी 6 दिसंबर से देहरादून से टिहरी, श्रीनगर, गौचर के लिए उड़ान भरेगा विमान, समय किराया हुआ तय
dehradun Srinagar gauchar tehri garhwal helicopter heli service route schedule timing time table fare uttarakhand latest news today : उत्तराखंड वासियों के लिए हेरिटेज एविएशन की ओर से एक अच्छी खबर सामने आ रही है, कि आगामी 6 दिसंबर से उड़ान योजना के तहत देहरादून से टिहरी, श्रीनगर और गौचर के लिए हेली सेवा का संचालन शुरू होने जा रहा है। इस सेवा के संचालित होने से यात्रियों की राह आसान तो होगी लेकिन इसके साथ ही उन्हे हवाई सेवा का लाभ भी समय पर मिलेगा। बताते चलें इस सेवा का शेड्यूल व किराया भी तैयार कर लिया गया है।
यह भी पढ़े :Ramnagar helicopter wedding: रामनगर में अनोखी शादी, हेलीकॉप्टर से दुल्हनिया ले गए दुल्हे राजा
Dehradun Srinagar gauchar tehri garhwal helicopter heli service: आपको जानकारी देते चलें आगामी शनिवार को देहरादून से टिहरी श्रीनगर और गौचर के लिए हेली सेवा शुरू होने जा रही है। इतना ही नहीं बल्कि यह सेवा दिन में दो बार संचालित होगी जिसका संचालन हेरिटेज एविएशन की ओर से किया जाएगा। बताते चले इसका किराया गौचर तक 2 हज़ार रुपये रहेगा। यह सेवा देहरादून के जौलीग्रान्ट से सुबह सवा दस बजे नई टिहरी के लिए चलेगी। जिसका किराया 2 हजार रुपये होगा जबकि टिहरी से श्रीनगर के लिए यह सेवा सुबह 10:30 संचालित होगी जिसका किराया 1000 रुपए रखा गया है।
हवाई सेवा का यह रहेगा रूट व किराया ( dehradun to tehri Air service)
बताते चलें श्रीनगर से यह सेवा सुबह 10:45 से गौचर को चलेगी , जिसका किराया 1000 रुपये रहेगा जबकि गौचर से यह सेवा श्रीनगर के लिए सुबह 11 बजे चलेगी। श्रीनगर से टिहरी के लिए सुबह 11:15 बजे और टिहरी से देहरादून के लिए सुबह 11:30 बजे वापसी करेगी। दोपहर में यह सेवा देहरादून से टिहरी के लिए 2:30 चलेगी और तीन बजे गौचर पहुंचेगी।