Dehradun to Kathmandu direct flight: 4के योजना के तहत होगा संचालन, काशी, केदारनाथ और कैलाश मानसरोवर के बाद अब काठमांडू स्थित पशुपतिनाथ मंदिर तक भी भोलेनाथ के भक्तों की राह होगी आसान….
Dehradun to Kathmandu direct flight
उत्तराखण्ड में यातायात सुविधाएं लगातार मजबूत होती जा रही है। बात चाहे रेल सेवाओं की हों या फिर हवाई सेवाओं की। सरकार लगातार इन्हें सुदृढ़ बनाने के लिए प्रयासरत हैं। यही कारण है कि राज्य के बड़े शहर आज न केवल देश के दूसरे हिस्सों से सीधी सेवाओं के जरिए जुड़ रहे हैं बल्कि अब उत्तराखंड से विदेशों में भी पहुंच आसान होने जा रही है। दरअसल उत्तराखण्ड सरकार राजधानी देहरादून स्थित जौलीग्रांट एयरपोर्ट से नेपाल के काठमांडू के लिए सीधी हवाई सेवा संचालित करने की योजना बना रही है। बताया गया है कि इसके लिए उत्तराखण्ड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) ने टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी हैं। जिनमें दो कंपनियों ने प्रतिभाग किया है। बताया जा रहा है कि इसी सप्ताह टेंडर खोले जाएंगे और अंतिम रूप से कंपनी का चयन किया जाएगा। जिसके बाद देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक विमानों का संचालन शुरू हो जाएगा। शुरुआत में चयनित कंपनी के साथ एक साल का करार किया जाएगा। जिसे एक साल और बढ़ाया जा सकेगा।
यह भी पढ़ें- Dehradun Pantanagar Flight Time: दून पंतनगर वाराणसी फ्लाइट हफ्ते में तीन दिन होगी संचालित
Dehradun to pashupati nath mandir temple
इस संबंध में उत्तराखण्ड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) के सीईओ सी• रविशंकर ने मीडिया से बातचीत में बताया कि अनुबंध गठित होने के उपरांत चयनित कंपनी द्वारा देहरादून से काठमांडू के लिए 70 सीटर विमान का संचालन किया जाएगा और यह विमान सप्ताह में तीन दिन उड़ान भरेगा। बता दें कि इस हवाई सेवा के शुरू होते ही देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट को अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट की मान्यता भी मिल जाएगी। इसके साथ ही काठमांडू तक हवाई सेवा का संचालन शुरू होने से पशुपतिनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं को भी काफी राहत मिलेगी। दरअसल उत्तराखण्ड सरकार द्वारा 4के हेली प्रोजेक्ट के तहत इस हवाई सेवा को संचालित करने की योजना बनाई गई है। इस 4के योजना के तहत सरकार का प्लान केदारनाथ, काशी, कैलाश मानसरोवर और काठमांडू में स्थित बाबा भोलेनाथ के प्रसिद्ध धामों को जोड़ने का है। जिसके तहत केदारनाथ धाम, काशी और कैलाश मानसरोवर के लिए पूर्व में ही हेली सेवाओं का संचालन शुरू कर दिया गया है। काशी और केदारनाथ के लिए जहां हवाई सेवाओं का संचालन जौलीग्रांट एयरपोर्ट से हो रहा है वहीं कैलाश मानसरोवर के लिए पिथौरागढ़ से हेली सेवा संचालित की जा रही है। अब काठमांडू तक हवाई सेवा का संचालन शुरू होने से पशुपतिनाथ मंदिर तक भी शिव शंकर के भक्तों की राह आसान हो जाएगी।
यह भी पढ़ें- देहरादून से हैदराबाद समेत तीन बड़े शहरों के लिए 27 मार्च से शुरू होगी हवाई सेवा जानिए शेड्यूल