Connect with us
dehradun traffic route plan today divert due to IMA passing out parade POP december 13, 2025 uttarakhand latest news live
Image : सांकेतिक फोटो ( IMA Dehradun traffic plan)

UTTARAKHAND NEWS

Dehradun traffic plan: 13 दिसंबर को IMA देहरादून में POP, आज से रहेगा ट्रैफिक डायवर्ट

IMA Dehradun traffic plan: IMA की पासिंग आउट परेड को लेकर रहेगा ट्रैफिक डायवर्ट, 6 से 13 दिसम्बर तक IMA क्षेत्र रहेगा जीरो जोन..

dehradun traffic route plan today divert due to IMA passing out parade POP december 13, 2025 uttarakhand latest news live: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के IMA मे आगामी 13 दिसंबर को पासिंग आउट परेड आयोजित की जा रही है। जिसके चलते पासिंग आउट परेड से पहले अकादमी में कई कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं, जिसमें देश-विदेश के ऑफिसर कैडेट अधिकारी बनकर अपने अपने देश की सेना का हिस्सा बनेंगे। इसी बीच आज 6 दिसंबर से आगामी 13 दिसंबर तक भारतीय सैन्य अकादमी आईएमए की पासिंग आउट परेड पीओपी कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने यातायात डायवर्ट प्लान जारी किया है।

यह भी पढ़े :IMA Dehradun Passing Out Parade: IMA देहरादून से भारतीय सेना को मिलेंगे 355 अफसर

डाइवर्ट प्लान 6 से 13 दिसंबर तक रहेगा लागू ( IMA Dehradun passing out parade POP 2025

बताते चले डाइवर्ट प्लान 6 दिसंबर को सुबह 7:00 से 11:00 तक, 9 दिसंबर को सुबह 7:00 से 11:00 तक और 11 दिसंबर को सुबह 7:00 से 11:00 तथा शाम के समय 4:00 बजे से 7:30 बजे तक जारी रहेगा। जबकि 13 दिसंबर की सुबह 6:00 से 12 :30 बजे तक यह प्लान लागू रहेगा।

यह रहेगा यातायात प्लान ( dehradun IMA passing out prade route divert) 

०परेड के दौरान आइएमए की ओर कोई भी यातायात नहीं जाएगा तथा आइएमए की तरफ जीरो जोन रहेगा।

०बल्लूपुर से प्रेमनगर की ओर जाने वाले यातायात को रांघड़वाला तिराहा से मिठी बेरी होते हुए प्रेमनगर भेजा जाएगा।

० प्रेमनगर से शहर की ओर आने वाले यातायात को प्रेमनगर चौक से दरू चौक, मिट्ठी बेरी होते हुए शिमला बाईपास रोड से निरंजनपुर मंडी से शहर की ओर भेजा जाएगा एवं विशेष परिस्थितियों में प्रेमनगर से आने वाले यातायात को एमटी सेक्शन गेट से आइएमए के अंदर से रांघड़वाला की ओर भेजा जाएगा।

०सेलाकुई व भाऊवाला से आने वाले सभी भारी वाहनों को धूलकोट तिराहे से सिंघनीवाला होते हुए नयागांव से शहर की ओर भेजा जाएगा।

० देहरादून से विकासनगर की ओर जाने वाले भारी वाहनों को शिमला बाईपास से डाइवर्ट कर विकासनगर व धर्मावाला की तरफ भेजा जाएगा।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!