Connect with us
Uttarakhand news: Dehradun two private school send notice due to fees issue
Image : सांकेतिक फोटो ( Dehradun private school News)

UTTARAKHAND NEWS

Dehradun private school: देहरादून में मनमानी फीस के चलते दो स्कूलों को नोटिस जारी..

Dehradun private school news : राजधानी देहरादून के तीन स्कूलों में मनमानी फीस और चिन्हित दुकानों से कॉपी किताब खरीदने का दबाव बनाने पर दो स्कूलों को नोटिस जारी, एक स्कूल का प्रधानाचार्य भी हुआ तलब….                          Dehradun private school news: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के प्राइवेट स्कूलों में मनमानी फीस और चिंहित दुकान से किताब कॉपी और ड्रेस खरीदने का परिजनों पर दबाव बनाने की शिकायतों के चलते दो स्कूलों को नोटिस जारी किया गया है जबकि तीसरे स्कूल के प्रधानाचार्य को सीडीओ कार्यालय में तलब किया गया है। बताते चलें प्राइवेट स्कूलों में स्कूल प्रबंधकों द्वारा मनमाने तरीके से फीस वृद्धि की जाती है जिसके चलते उस स्कूल मे पढ़ने वाले विद्यार्थियों के परिजनों में फीस वृद्धि का अत्यधिक भार बढ़ जाता है। जिस पर प्रशासन ने ठोस कदम उठाते हुए हर साल इस तरह की फीस वृद्धि व ड्रेस खरीदने के लिए नए मानक तय किए थे जिसका पालन न करने वाले स्कूल प्रबंधकों पर कार्यवाही की जा सकती है।

यह भी पढ़े :उत्तराखंड में अब प्राइवेट स्कूल बढ़ाएंगे फीस Uttarakhand Private School Fees

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार देहरादून के डीएम सविन बंसल के निर्देश के आधार पर सीडीओ अभिनव शाह कोर अपनी टीम के साथ ऐसे मामलों में सुनवाई कर रहे हैं जो स्कूलों की फीस मनमानी तरीके से बढ़ा रहे हैं वहीं परिजनों पर कॉपी किताब और चिन्हित दुकान से ड्रेस खरीदने का दबाव बना रहे है । जिसके शिकायत के आधार पर शाह की ओर से सेंट जोसेफ एकेडमी, पायनियर, संत कबीर एकेडमी, फ्लावर डेल और माउंट लिट्राज़ी स्कूल को पक्ष रखने के लिए बुलाया गया था लेकिन माउंट लिट्राजी और फ्लावर डेल की ओर से कोई पक्ष नहीं रखा गया जिसके चलते दोनों स्कूलों को अंतिम नोटिस जारी किया गया है। वही संत कबीर स्कूल की फीस सक्षम अधिकारी को सुनवाई में नहीं भेजा गया जिसके कारण स्कूल के प्रधानाचार्य को 15 अप्रैल को तलब किया गया है। बताते चलें इस बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी वीके ढोंडियाल समेत जिला शिक्षा अधिकारी भुवनेश्वर प्रसाद के अलावा स्कूलों के संचालक मौजूद रहे। वहीं निजी स्कूलों को प्रशासन द्वारा सख्त हिदायत दी गई है कि 3 वर्ष में अधिकतम वो 10% तक वृद्धि करेंगे।सीडीओ ने शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि जिन स्कूलों से शिकायत मिल रही है वहां मानकों की गहनता से जांच की जाए इसके साथ ही अभिभावकों से वार्ता कर उनकी शिकायतों का तुरंत हल निकाला जाए। इसके अलावा ईसी रोड स्थित गुरु राम राय पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य पर छात्र को 9 वीं मे प्रवेश नहीं देने का आरोप है जिसे दूसरी जगह तैनात करने के निर्देश विद्यालय समिति द्वारा दिए गए हैं।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!