Connect with us
Dehradun marriage car Accident tyuni road
Image: dehradun accident News (social media)

उत्तराखण्ड

Uttarakhand: बारात से लौट रही कार देहरादून त्यूणी मार्ग पर गिरी गहरी खाई में….

Dehradun marriage car Accident news : विवाह समारोह से लौट रही कार हुई दर्दनाक हादसे का शिकार, नींद के झोंके ने छीन ली माँ बेटे समेत तीन लोगों की जिंदगी, परिजनों मे मचा कोहराम…

Dehradun marriage car Accident news उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। यहां पर प्रतिदिन सड़क हादसे बढ़ते जा रहे है जिनकी वजह कहीं ना कहीं वाहनों की तीव्र गति तो है ही लेकिन इसके साथ ही अक्सर वाहन चालकों को नींद की झपकी भी पड़ जाती है जिसके चलते हादसे घटित हो जाते हैं। ऐसी ही कुछ खबर देहरादून जिले से सामने आ रही है जहां पर विवाह समारोह से लौट रही कार गहरी खाई में गिरकर दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई जिसमें तीन लोगों की जिंदगी चली गई।

यह भी पढ़िए:उत्तराखंड :पैराग्लाइडिंग के दौरान हादसा, टिहरी झील में गिरा पैराग्लाइडर….

मां बेटे समेत तीन की गई जिंदगी(Marriage Car accident)

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते शनिवार की दोपहर उत्तरकाशी जिले के मोरी क्षेत्र के डगोली गांव निवासी 25 वर्षीय मनीष नौटियाल त्यूणी के मेघाटू गांव मे शादी समारोह में शामिल होकर वापस देहरादून जिले के त्यूणी की ओर लौट रहे थे। इस दौरान उनके साथ कार मे मेघाटू गांव निवासी (30 )वर्षीय अनीता उनका 3 वर्षीय पुत्र सौरांश, मुंदोल निवासी 78 वर्षीय सूरत राम जोशी ,मुंदोल निवासी 25 वर्षीय इतिका और ग्राम चिल्हाड़ निवासी 38 वर्षीय जयेंद्र सवार थे। तभी जैसे ही कार रायगी मन्दिर के पास पहुँची तो अचानक से कार चालक को नींद का झोंका पड़ गया जिसके चलते कार अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिरकर दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई। जैसे ही इसकी सूचना स्थानीय लोगों को मिली तो वो तुरंत घटनास्थल की तरफ दौड़े और उन्होंने इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकालकर उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र त्यूणी पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने अनीता व उनके बेटे सौरांश समेत सूरत राम जोशी को मृत घोषित कर दिया। जबकि कार चालक समेत अन्य गंभीर रूप से घायल लोगों को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इस घटना के बाद से मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!