UTTARAKHAND NEWS
Delhi dehradun expressway: दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस-वे एलिवेटेड रोड पर दौड़ने लगे वाहन
Delhi Dehradun Expressway news: दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे के एलिवेटेड हिस्से को ट्रायल के लिए खोला गया, खेकड़ा मे ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से दिल्ली के अक्षरधाम तक एलिवेटेड सड़क पर दौड़ने लगे वाहन, सहारनपुर तक का हिस्सा फरवरी में खुलने की उम्मीद..
Delhi Dehradun Expressway opened for trial, elevated road till Akshardham uttarakhand latest news today: दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है ,जहां पर एक एलिवेटेड हिस्से को ट्रायल के लिए बीते रविवार की आधी रात में खोल दिया गया है। इतना ही नहीं बल्कि दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे के इस हिस्से के खुलते ही खेकड़ा में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे से दिल्ली के अक्षरधाम तक वाहन दौड़ने भी शुरू हो गए है। दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे के खुलने से अब बागपत से दिल्ली की 32 किलोमीटर की दूरी महज 20 मिनट में तय हो सकेगी। इतना ही नहीं बल्कि इससे आगे उत्तर प्रदेश के सहारनपुर तक के हिस्से को फरवरी तक खोलने की तैयारी चल रही है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे का कार्य लगातार तेजी से चल रहा था, जिसके चलते जल्द ही अक्षरधाम से खेकड़ा तक के हिस्से में एलिवेटेड सड़क का निर्माण कराया गया। इतना ही नहीं बल्कि इसकी लागत 1323 करोड रुपए रही। इस कार्य को पूरा करने की समय सीमा सबसे पहले दिसंबर 2023 थी मगर उस समय निर्माण नहीं हो सका। इसके बाद दिसंबर 2024 में इसका निर्माण पूरा हो गया था लेकिन वाहनों के लिए इसे खोला नहीं जा सका। वहीं केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से लेकर NHAI के अधिकारियों ने तीन बार इस पर अपने वाहन दौड़ाकर ट्रायल भी किया। इसके बावजूद एक साल से लोग एलिवेटेड सड़क खुलने का इंतजार कर रहे थे जो बीते रविवार की आधी रात खत्म हो गया है। बताते चलें एलिवेटेड हिस्से को दिल्ली में गीता कॉलोनी और खेकड़ा में पूर्वी पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के पास से पत्थर हटाकर खोल दिया गया है। जिसके खुलते ही सोमवार की सुबह से ही वाहन इस पर दौड़ने लगे है।
सहारनपुर तक का हिस्सा फरवरी में खुलने की उम्मीद
बताते चलें खेकड़ा में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे से सहारनपुर तक के हिस्से का काम भी तेजी से चल रहा है। इसको भी दिसंबर 2025 तक शुरू किया जाना था ,मगर कई जगह पर इंटरचेंज और फ्लाईओवर का कार्य अभी बाकी है जिसके कारण अगले दो महीने में इस कार्य के पूरा होने की उम्मीद है इसके बाद फरवरी 2026 में वाहनों के लिए इसे खोल दिया जाएगा।
एक महीने तक फ्री रहेगा टोल
32 किलोमीटर लंबा हिस्सा अभी ट्रायल के लिए शुरू हुआ है जो दिल्ली के अक्षरधाम से उत्तर प्रदेश के बागपत तक जाता है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने बताया कि अगले एक महीने तक इस हिस्से पर कोई टोल नहीं लगेगा। इतना ही नहीं बल्कि इस रूट से दिल्ली गाजियाबाद नोएडा की तरफ जाने वाली गाड़ियों का दबाव कम होगा और पुराने रास्तों पर जाम से भी काफी राहत मिलेगी।
पूरा एक्सप्रेसवे फरवरी 2026 तक खुलने की उम्मीद
कुल 210 किलोमीटर लंबा दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे का कार्य चार चरणों में चल रहा है ,जिसके पूरा होने के बाद दिल्ली से देहरादून का सफर सिर्फ ढाई घंटे में पूरा हो जाएगा। अभी जो समय लगता है वह करीब 6 घण्टे का है, पहले दिसंबर 2024 में इसे पूरा खोलने का लक्ष्य रखा गया था लेकिन अब फरवरी 2026 इसका नया टारगेट रखा गया है।
जानें कौन से है चार चरण क्या है स्थिति
फेज -1 : अक्षरधाम से बागपत (32 किमी) – ट्रायल शुरू
फेज-2: बागपत से सहारनपुर – लगभग तैयार
फेज-3: सहारनपुर बाइपास से गणेशपुर – काम चल रहा है
फेज-4: गणेशपुर से देहरादून- सेफ्टी ऑडिट चल रहा है
