Baba Neem Karori Dham kainchi: बाबा नीम करौरी के नाम पर भक्तों से लूटे जा रहे अधिक पैसे, ₹300 किलो लड्डू तो ₹100 दर्जन बेचे जा रहे केले……
Baba Neem Karori Dham kainchi: उत्तराखंड समेत विश्व भर के लोग नैनीताल जिले में स्थित कैंची धाम में मौजूद बाबा नीम करौरी के प्रति सच्ची आस्था और विश्वास रखते हैं जिसके चलते वर्ष भर श्रद्धालुओं का यहाँ बाबा के दर्शनों के लिए हुजूम उमडा रहता है लेकिन इसी बीच बाबा नीम करौरी के भक्त निराश होते हुए नजर आ रहे है क्योंकि मंदिर के बाहर लगी दुकानों में उनसे सामानों के मनमाने व अधिक रेट वसूले जा रहे हैं जिससे वे काफी नाराज है । लोगों का मानना है कि इस तरह से बाबा के नाम पर भक्तों से लूट मचाना कदापि उचित नहीं है जिस पर प्रशासन को संज्ञान लेना चाहिए।
kainchi dham bhowali nainital बता दें नैनीताल जिले के कैंची धाम में हर वर्ष बाबा नीम करौरी के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ भारी संख्या में उमड़ती है। इसी बीच कैंची धाम पहुंचे श्रद्धालुओं ने बताया कि मंदिर के बाहर लगी दुकानों में उनसे लड्डू फल कंबल और खाने के मनमाने अधिक दाम वसूले जा रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि होटल संचालकों की ओर से भी एक रात का ₹5000 किराया वसूल किया जा रहा है। सैलानियों ने बताया कि कैंची धाम में ₹300 किलो लड्डू ₹100 दर्जन केले ₹200 किलो सेब समेत 600 से ₹800 प्रति कंबल ₹50 की चाय और ₹100 का आलू का पराठा समेत कई सामानों के दुगना रेट वसूल किये जा रहे हैं। जबकि कैंची धाम से कुछ किलोमीटर पहले भवाली बाजार में मिठाई से लेकर फल तक आधे दाम पर बिक रहे हैं। वहीं भवाली में सैलानियों की आवाजाही को बढ़ता देख बहुत से होटल संचालकों ने ₹4000 प्रति रात के हिसाब से किराया वसूलना शुरू किया है जिस पर भवाली होटल संगठन के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद कपिल ने बताया कि बाबा नीम करौरी महाराज के प्रति आस्था रखते हुए सैलानी अधिक संख्या में बढ़ रहे हैं जिससे पर्यटन को अच्छा खासा मुनाफा हो रहा है। वहीं पर्यटन अधिकारी विजेंद्र पांडे का कहना है कि यदि कोई होटल और होम स्टे संचालक यात्रियों से अधिक किराया वसूलते हैं तो उनके खिलाफ उचित कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के भजन सिंह राणा से मिले सैफ अली खान दिया 50 हजार रूपये का नकद इनाम