Khatima Gadarpur bypass Uttarakhand: मुख्यमंत्री धामी ने किया खटीमा बाईपास एवं गदरपुर बाईपास का लोकार्पण, कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़े केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी…
कुमाऊं मंडल के लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। जी हां बीते रोज मुख्यमंत्री धामी द्वारा पहेनिया बाईपास, खटीमा में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए 30606.75 लाख रुपए के लागत की 26 योजनाओं का लोकार्पण किया गया। बता दे कि इन योजनाओ मे नवनिर्मित गदरपुर बाईपास एवं नवनिर्मित खटीमा बाईपास का लोकार्पण भी शामिल था। वही इस कार्यक्रम को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा भी वीडियो के माध्यम से संबोधित किया गया। बताते चलें कि लोकार्पित किये गये 4-लेन गदरपुर बाईपास की लम्बाई लगभग 8.8 किमी है तथा इसकी लागत 170 करोङ रूपये है जबकि खटीमा बाईपास 2-लेन विद पेव्ड शोल्डर है। जिसकी लम्बाई 8.2 किमी तथा लागत 95 करोड रूपये है।
(Khatima Gadarpur bypass Uttarakhand)
यह भी पढ़ें- हल्द्वानी: बनभूलपूरा के लोगों को सुप्रीम राहत, हाईकोर्ट के फैसले पर रोक, सरकार से पूछे सवाल
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि बाईपास के लोकार्पण के साथ ही खटीमा एवं गदरपुर के क्षेत्रवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांगे पूरी हुई है। इन दोनों ही बाईपासो के बनने से स्थानीय लोगो को लाभ होगा। खटीमा तथा गदरपुर दोनों शहर के लोगो को जाम से निजात भी मिलेगा। जल्द ही टनकपुर से सितारगंज एवं पीलीभीत से खटीमा हेतु 4 लेन सड़क पर भी कार्य भी शुरु किया जाएगा। टनकपुर का यह मार्ग कैलाश मानसरोवर का भी एक अहम पड़ाव है वही आने वाले दिनों में कैलाश मानसरोवर की यात्रा भी इन्हीं मार्गो से की जा सकेगी। भारत एवं नेपाल सरकार संयुक्त रूप से दोनों देशों को जोड़ने हेतु सड़क निर्माण करवा रही है जिससे दोनों देशों के बीच का रिश्ता और ज्यादा मजबूत होगा।
(Khatima Gadarpur bypass Uttarakhand)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: जोशीमठ में आने वाली है भारी आपदा, कई लोग हुए बेघर तेजी से धंस रही है जमीन