UTTARAKHAND NEWS
Dharali Uttarkash cloudburst: उत्तरकाशी धराली में रेस्क्यू जारी आर्मी ने संभाला मोर्चा
dharali Uttarkashi kheerganga cloudburst: उत्तरकाशी के धराली मे बादल फटने से घरों को पहुँचा भारी नुकसान, चार लोगों की मौत, कई लोगों के मलबे में दबने की सूचना, राहत बचाव कार्य जारी.....
Harshil dharali Uttarkashi kheerganga cloudburst 4 died latest update SDRF NDRF army rescue operation: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पर बादल फटने से कई घरों समेत होटल रिज़ॉर्ट व लोगों को भारी नुकसान पहुंचा है। बादल फटने से लोगों में अफरा तफरी व भय का माहौल देखने को मिला वहीं तबाही के मंजर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए । बादल फटने के बाद बाढ़ के कारण मलबे मे कई लोग दब गए जबकि डीएम ने चार लोगों की मौत की पुष्टि भी कर ली है। अतिवृष्टि से उत्तरकाशी हर्षित क्षेत्र में खीर गाड़ का जलस्तर बढ़ाने के बाद पुलिस एसडीआरएफ राजस्व आर्मी इत्यादि आपदा दल मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।
यह भी पढ़े :Uttarkashi cloud burst today; उत्तरकाशी के धराली में बादल फटा ग्रामीणों के बहने की आंशका
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार आज मंगलवार को उत्तरकाशी जिले के धराली गांव की खीरगंगा नदी मे विनाशकारी बाढ़ आने से 25 से अधिक होटल और होम स्टे तबाह हो गए जबकि स्थानीय लोगों का कहना है कि बड़ी संख्या में लोग बाढ़ के पानी में बहने के साथ ही मलबे में दबे भी हो सकते है। बताते चले उत्तरकाशी का धराली गांव गंगोत्री धाम का मुख्य पडाव है जहां पर विनाशकारी बाढ़ के कारण 4 लोगों की मौत हुई है जबकि कई लोगों के मलबे मे दबे होने की सूचना मिल रही है जिसके कारण मौत का आंकडा बढ़ सकता हैं । धराली खीरगंगा मे जलस्तर बढ़ने के कारण धराली बाजार क्षेत्र में भी भारी नुकसान की सूचना है।
सेना व SDRF ने सम्भाला मोर्चा
घटना की जानकारी मिलते ही राहत बचाव कार्य के लिए सेना व SDRF की टीम भटवाड़ी से धराली के लिए रवाना हो चुकी है। बताया जा रहा है कि खीर गंगा नदी के ऊपरी क्षेत्र में बादल फटा है जिसने भयावह बाढ़ का रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते धराली मार्केट को अपनी चपेट में ले लिया। धराली मार्केट के ऊपर बसे लोगों ने जैसे ही इस खौफनाक मंजर को आते हुए देखा तो उन्होंने लोगों को भागो भागो की आवाज लगाते हुए जोर-जोर से चिल्लाना शुरू किया लेकिन बाढ़ की रफ्तार इतनी तेज थी कि लोगों की चिल्लाने की आवाज भी दब कर रह गई। बाढ़ की रफ्तार ने एक पल मे सब कुछ तबाह कर दिया। खीर गंगा के किनारे जहां कुछ देर पहले धराली मार्केट दिख रहा था वहां अब बस विनाश के निशान ही देखने को रह गए हैं। ITBP की निकटतम 3 टीमों को घटनास्थल पर भेज दिया गया है इसके साथ ही NDRF की 4 टीमें भी घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई हैं, जो शीघ्र पहुँच कर बचाव कार्य में लगेंगी।”
तबाही का खौफनाक मंजर
बताते चले ये विनाशकारी घटना दोपहर करीब डेढ बजे हुई जिसके बाद तेजी से मलबा पहाड़ से नीचे की तरफ आया और रफ्तार बनकर कुछ इस कदर टूटा की लोगो को संभलने का मौका तक नहीं मिल पाया। जिला मुख्यालय से 80 किलोमीटर दूर इस गांव में बड़ी संख्या में होटल और होम स्टे मौजूद है जहां पर गंगोत्री जाने वाले श्रद्धालु और पर्यटक इन्हीं होटल में ठहरते हैं जिनमें से 25 होटल भी बह गए हैं जबकि कई घोड़े खच्चर और वाहन भी दबे है । उत्तरकाशी जिले के हर्षिल क्षेत्र के धराली गांव में बादल फटने से हुए जनधन के नुकसान की सूचना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत अन्य अधिकारियों ने गहरा दुख जताया है।
हेल्पलाइन नंबर जारी
जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र, हरिद्वार ने स्थापित हेल्पलाईन नम्बर जारी किया है
01374-222722, 7310913129, 7500737269 टॉल फ्री नं0-1077, ई०आर०एस०एस० टॉल फ्री नं0-112
राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र, देहरादून में स्थापित हेल्पलाईन नम्बर
2 0135-2710334, 2710335, 8218867005, 9058441404 टॉल फ्री नं0-1070,
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।
👉👉TWITTER पर जुडिए।
