Delhi to kainchi dham bus : यात्रियों के लिए अच्छी खबर , नैनीताल के नीम करौली काकड़ीघाट से दिल्ली के लिए हुई बस सेवा शुरू….
Delhi to kainchi dham bus: उत्तराखंड के नैनीताल जिले मे स्थित कैंची धाम के बाबा नीम करौली मन्दिर के काकड़ीघाट से दिल्ली के लिए बस सेवा शुरू हो गई है जो यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। दरअसल इस सेवा से विशेष रूप से उन लोगों को लाभ होगा जो नीम करोली बाबा के प्रसिद्ध कैंची धाम मन्दिर की यात्रा करते हैं या नैनीताल से सीधे दिल्ली की यात्रा करना चाहते हैं। अब वे सभी यात्री सीधे बस सेवा का लाभ उठाकर आसानी से दिल्ली पहुंच सकते हैं जो यात्रा को अधिक सुविधाजनक और समय बचाने वाली बनाएगी। बताते चलें नैनीताल क्षेत्र में कैंची धाम और काकड़ीघाट जैसे धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर वर्ष भर बड़ी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक आते हैं पहले यात्रियों को निजी वाहन या अन्य साधनों पर निर्भर रहना पड़ता था लेकिन अब इस सीधी बस सेवा के माध्यम से उनका सफर सरल और सस्ता हो जाएगा।
यह भी पढ़ें- Good news: लालकुआं से गुजरात के लिए हफ्ते में दो दिन दौड़ेगी ट्रेन जानिए शेड्यूल टाइम टेबल
Uttarakhand kainchi Dham delhi Bus बता दें नैनीताल जिले के कैंची धाम के बाद अब बाबा नीम करौली के काकड़ीघाट धाम से भी यात्रियों की सहूलियत के लिए दिल्ली तक बस सेवा का संचालन शुरू कर दिया गया है जिसके चलते दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को इस बस सेवा का लाभ मिल रहा है। बता दें कि यह बस निजी कंपनी द्वारा संचालित की जा रही है। इतना ही नहीं बल्कि विभिन्न श्रद्धालु बाबा के आश्रम के साथ ही कर्कटेश्वर महादेव मंदिर के पास मौजूद स्वामी विवेकानंद तपोस्थली के भी दर्शन कर सकेंगे। बताया जा रहा है कि श्रद्धालुओं व पर्यटको की बढ़ती संख्या को देखते हुए बस चलाने का निर्णय लिया गया है। बताते चले बस सेवा का उद्घाटन बाबा नीम करोली आश्रम के मुख्य पुजारी आनंद गैडा और विवेकानंद सेवा समिति के हरीश परिहार समेत तमाम लोगों ने संयुक्त रूप से किया है । इस बस को चलाने का उद्देश्य पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देना तथा स्थानीय लोगों की यात्रा को सुविधाजनक बनाना है।
यह भी पढ़ें- मानसखंड योजना के तहत कैंची धाम का होगा सौंदर्यीकरण करोड़ों के बजट से बदलेगी सूरत