Connect with us
Dehradun dog bite youth, rabies infected after 6 month died in hospital news today
Image : सांकेतिक फोटो ( Dehradun dog rabies news)

UTTARAKHAND NEWS

Dehradun news: देहरादून जानलेवा साबित कुत्ते का काटना, रेबीज संक्रमित युवक ने तोड़ा दम

Dehradun dog rabies news: रेबीज संक्रमित युवक ने तोड़ा दम, कुत्ते के काटने के 6 महीने बाद दिखे थे लक्षण, परिजनों में मचा कोहराम..

Dehradun dog bite youth, rabies infected after 6 month died in hospital news today: उत्तराखंड समेत देशभर में कुत्ते के काटने पर रेबीज का संक्रमण दिन प्रतिदिन घातक साबित हो रहा है जिसके चलते अभी तक कई सारे लोगों की मौत हो चुकी है।हालांकि रेबीज संक्रमण एकदम से नहीं बल्कि धीरे-धीरे अपना असर दिखाना शुरू करता है जिसके कारण अक्सर लोग दम तक तोड़ देते हैं। ऐसी ही कुछ दुखद खबर राजधानी देहरादून से सामने आ रही है जहां पर एक युवक ने रेबीज संक्रमण के कारण उपचार के दौरान दम तोड़ा है। घटना के बाद से मृतको के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

यह भी पढ़े :Uttarakhand news: उत्तराखंड पुलिस के जवान दीपक कुमार आर्य की कुत्ते के काटने से गई जिंदगी

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार राजधानी देहरादून के निवासी एक 30 वर्षीय युवक मे बीते रविवार को रेबीज के गंभीर लक्षण दिखे जिसके कारण उसे दून अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि करीब 4 घंटे बाद युवक की तबीयत और ज्यादा बिगड़ने लगी जिस पर उसे एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया। तभी युवक को पानी और उजाले से डर लगने लगा। इसके साथ ही उसके मुंह से लगातार लार गिरने के लक्षण दिखने लगे और वो आक्रामक भी होता हुआ दिखाई दिया। इस घटना को देखकर डॉक्टर भी दंग रह गए जिस पर उन्हें काफी देर तक समझ नहीं आया कि आखिर युवक को क्या परेशानी है।

कुत्ते के काटने पर युवक ने नही लगाया था एंटी रेबीज वैक्सीन

तब परिजनों ने बताया कि युवक को 6 महीने पहले कुत्ते ने काटा था जिस पर डॉक्टरों को रेबीज का संदेह हुआ। इसके बाद उन्होंने क्लीनिक जांच की तो उन्हे पता लग गया की युवक को रेबीज हुआ है। जांच में यह बात भी सामने आई कि युवक ने कुत्ते के काटने पर एंटी रेबीज वैक्सीन नहीं लगवाई थी जिसके कारण उसकी हालत दिन प्रतिदिन बिगड़ने लगी। युवक की मां शशि शर्मा ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे को दून अस्पताल के बाद एम्स रेफर किया था, जहां पर उसे प्राथमिक उपचार तो दिया गया लेकिन उनके बेटे की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ इसके बाद वो उसे दूसरे अस्पताल ले गए जहां पर सुबह युवक ने दम तोड़ दिया।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!