Connect with us
driver pradeep dariyal Munsyari missing since 21 days from haldwani Dharchula route Pithoragarh uttarakhand latest news today
Image : social media ( Pardeep dariyal driver Pithoragarh)

UTTARAKHAND NEWS

Pithoragarh news: हल्द्वानी से धारचूला को निकला चालक प्रदीप दरियाल 21 दिनों से लापता

Pardeep dariyal driver Pithoragarh: 21 दिन बीत जाने के बाद भी नहीं चला प्रदीप दरियाल का कुछ पता, परिजन परेशान, लोगों का फूटा गुस्सा, मुनस्यारी में दिया धरना..

driver pradeep dariyal Munsyari missing since 21 days from haldwani Dharchula route Pithoragarh uttarakhand latest news today: उत्तराखंड में लोगों के लापता होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इतना ही नही बल्कि अभी तक कई सारे मामले ऐसे सामने आ चुके है, जिनमे लापता लोगों का लंबे समय से कुछ पता तक नहीं चल पाया है। ऐसी ही कुछ दुखद खबर पिथौरागढ़ जिले से सामने आ रही है, जहां पर बीते 21 दिनों से प्रदीप दरियाल नाम का युवक लापता चल रहा है जिसका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। प्रदीप के लापता होने के बाद से उसके परिजन बेहद चिंतित है। इस पूरे मामले में युवक के परिजनों समेत अन्य लोगों ने जुलूस निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया वहीं पुलिस प्रशासन की कार्य प्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े किये है।

यह भी पढ़े :Bageshwar nandan doshad: बागेश्वर मर्चेंट नेवी जवान नंदन दोसाद लापता परिजन‌ परेशान

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी के पातो गांव का निवासी 25 वर्षीय प्रदीप दरियाल पुत्र ललित सिंह दरियाल बीते 5 अक्टूबर को नैनीताल जिले के हल्द्वानी से करीब 3:00 बजे अपने स्कॉर्पियो वाहन संख्या 04TB6174 पर सवार होकर धारचूला के लिए निकला था। इतना ही नहीं बल्कि बीते 6 अक्टूबर को प्रदीप का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हालत में पिथौरागढ़ धारचूला NH ढुंगांतोली थाना बलुवाकोट मे मिला। लेकिन काफी ढूंढ खोज करने के बाद भी चालक प्रदीप का कुछ पता नहीं चला। प्रदीप के लापता होने के बाद से उसके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

पुलिस प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े

वहीं बीते सोमवार को परिजनों समेत अन्य लोगों ने प्रदीप की खोजबीन के लिए एसआईटी गठित करने की मांग करते हुए मुनस्यारी में जुलूस निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं बल्कि प्रदर्शन के दौरान उन्होंने बलुवाकोट पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े किए। आखिर 21 दिन बीत जाने के बाद भी प्रदीप का कुछ पता नही चल पाया है जिससे लोगों में भारी आक्रोश है। इस मामले पर एसडीएम खुशबू पांडे का कहना है कि इंचार्ज के नहीं आने की सूचना पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी को भेजी जाएगी जिस पर उच्च अधिकारियों के स्तर से कार्यवाही होना संभव है।

21 दिन बीत जाने के बाद भी नहीं लगा प्रदीप का कुछ पता, एसआईटी के गठन की करी मांग

प्रदीप के परिजन समेत अन्य ग्रामीण 32 किलोमीटर की यात्रा करने के बाद मुनस्यारी तहसील पहुंचे। जहां पर उन्होंने मुनस्यारी बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले निकले जुलूस प्रदर्शन में पुलिस प्रशासन के खिलाफ लापरवाही को लेकर जमकर नारेबाजी की। उनका कहना है कि पुलिस असंवेदनशील होकर लापरवाही से जांच कर रही है। इतना ही नहीं बल्कि एसडीएम के आदेश के बाद बलुवाकोट कोतवाली इंचार्ज की अनुपस्थिति पर लोगों ने आक्रोश प्रकट किया तथा उप जिला अधिकारी से बातचीत कर इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कठोर कार्यवाही करने की मांग की है। प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर प्रदीप दरियाल की खोजबीन के लिए एसआईटी गठित करने की मांग की है ।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!