Connect with us
dubai hotelier deepak chandra kandpal died on holiday scooty car Accident garur Bageshwar news today
Image : social media ( Garur Bageshwar scooty accident)

UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

Bageshwar news: गरूड़ में कार स्कूटी की भिड़ंत छुट्टी पर घर आए होटलियर की गई जिंदगी

Garur Bageshwar scooty accident : कार और स्कूटी की जोरदार टक्कर में गई युवक की जिंदगी, परिजनो मे मचा कोहराम..

dubai hotelier deepak chandra kandpal died on holiday scooty car Accident garur Bageshwar news today : उत्तराखंड में दर्दनाक हादसो का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहे हैं जिसके चलते अभी तक कई सारे लोगों की जिंदगी मौत के घाट उतर चुकी है। ऐसी ही कुछ दुखद खबर बागेश्वर जिले से सामने आ रही है जहां पर कार और स्कूटी की जोरदार भिड़ंत में पूर्व ग्राम प्रधान क बेटे की जिंदगी चली गई। घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ चुकी है।

यह भी पढ़े :Haldwani news: हल्द्वानी में मोमो खाने से गई MBPG कालेज की छात्रा मीनू की जिंदगी?

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बागेश्वर जिले के गरुड़ तहसील के मटेना के निवासी 38 वर्षीय दीपक चंद्र कांडपाल पुत्र गणेश चंद्र कांडपाल अपने साथी 31 वर्षीय संतोष रावत के साथ बीते शनिवार को स्कूटी पर सवार होकर गरुड़ की ओर जा रहे थे। तभी जैसे ही उनकी स्कूटी गागरीगोल के नजदीक पहुंची तो सामने से आ रही कार से जा भिड़ी। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इसमें स्कूटी सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हालांकि कार चालक ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए लोगों से मदद मांगी और वाहन के जरिए दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने स्कूटी चालक दीपक चंद्र कांडपाल को मृत घोषित कर दिया जबकि घायल संतोष का अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के बाद से मृतक के परिजनों को गहरा सदमा लगा है।

हादसे का शिकार हुए दीपक चन्द्र दुबई होटल में थे कार्यरत

ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे का शिकार हुए दीपक चंद्र दुबई में होटल में कार्यरत थे जो एक महीने पहले ही घर आए थे। मृतक दीपक की दो बेटियां है। मृतक की माता शकुंतला कांडपाल पूर्व ग्राम प्रधान और पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य रह चुकी है। मृतक अपने पीछे अपनी पत्नी दीपा, माता-पिता और बेटियों को रोता बिलखता छोड़कर चले गए है। पुलिस प्रशासन द्वारा दोनों वाहनों को कब्जे में लिया गया है वहीं पूरे मामले की जांच पड़ताल जारी है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!