Connect with us
Uttarakhand ekyc ration card cancel after 15 December latest update news today
Image : सांकेतिक फोटो ( Uttarakhand ration card EKYC)

UTTARAKHAND NEWS

Uttarakhand ration card: 15 दिसंबर तक करालें EKYC अन्यथा निरस्त होगा कार्ड नहीं मिलेगा राशन

Uttarakhand ration card EKYC  : 15 दिसंबर तक बढ़ी ई केवाईसी की तारीख, जल्द करा लें ई केवाईसी वरना बन्द हो सकता है राशन… 

Uttarakhand ekyc ration card cancel after 15 December latest update news today  : उत्तराखंड के राशन उपभोक्ताओं के लिए राज्य सरकार की ओर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि, ई- केवाईसी ना कराने पर उपभोक्ताओं को राशन नहीं दिया जाएगा। इसलिए सभी उपभोक्ता राशन का लाभ लेने के लिए 15 दिसंबर तक ई केवाईसी पूर्ण करा लें।

यह भी पढ़े :Uttarakhand ration: राशन कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी जनवरी से चावल के साथ मिलेगा गेहूं

आपको बता दें कि प्रदेश में राशन का लाभ लेने वाले उपभोक्ताओं के राशन कार्डों के सत्यापन की प्रक्रिया चल रही है। जिसकी ई केवाईसी की अंतिम तिथि 30 नवंबर रखी गई थी, लेकिन अब भी 26 लाख लाभार्थियों के सत्यापन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है। जिसके तहत विभाग ने ई केवाईसी की अंतिम तिथि 15 दिसंबर घोषित की है। 15 दिसंबर तक सभी उपभोक्ता आवश्यक रूप से e-kyc करा लें अन्यथा उन्हे सरकार की ओर से दिए जाने वाले राशन से हाथ धोना पड़ सकता है।

समय पर कर लें e – kyc वरना राशन कार्ड हो जायेगा निरस्त ( Uttarakhand ration card e -kyc) 

बताते चले ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष रेवाधर बृजवासी का कहना है कि कम समय में इतनी बड़ी संख्या का सत्यापन संभव नहीं है जिसके कारण नई तिथि घोषित की गई है। हालांकि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रेखा आर्या ने अंगूठा और रेटिना स्कैन ना होने के कारण ई केवाईसी ना हो पाने पर राशन कार्ड उपभोक्ताओं को कुछ दिन की राहत दी थी लेकिन अब 15 दिसंबर तक ई केवाईसी कराना बेहद आवश्यक हो गया है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रेखा आर्य ने स्पष्ट किया है कि ई – केवाईसी ना होने की स्थिति में दिव्यांग और बुजुर्गों का राशन नहीं रोका जाएगा। यदि जरूरत पड़ी तो ई- केवाईसी के लिए समय और बढ़ाया जा सकता है। क्योंकि रेखा आर्य कहना है बुजुर्गों और दिव्यांगों का राशन चालू रहेगा लेकिन केवाईसी न करने पर यह समझा जाएगा कि आपको राशन की आवश्यकता नहीं है।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!