Connect with us
electricity new smart meter not ban to install in uttarakhand but first replace 20000 faulty meter latest news today
Image : सांकेतिक फोटो ( Uttarakhand smart meter News)

UTTARAKHAND NEWS

Uttarakhand smart meter: उत्तराखण्ड में स्मार्ट मीटर लगाने पर रोक नहीं, पहले बदले जाएंगे खराब मीटर

Uttarakhand smart meter News: प्रदेश में नए स्मार्ट मीटर लगाने पर नही रहेगी रोक, खराब पड़े 20 हजार मीटर की जगह लगेंगे नए मीटर..

electricity new smart meter not ban to install in uttarakhand but first replace 20000 faulty meter latest news today: उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड यूपीसीएल की ओर से स्मार्ट मीटर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पर उन्होंने प्रदेशभर में स्मार्ट मीटर लगाने पर लगी रोक की खबर पर स्थिति स्पष्ट की है। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा है कि स्मार्ट मीटर लगाने पर पाबंदी नहीं लगाई गई है बल्कि खराब और फुंके तथा गलत रीडिंग दे रहे मीटरों को प्राथमिकता से बदलने के आदेश दिए गए हैं जिसमें 20 हजार मीटर बदलकर नए मीटर लगाए जाने हैं।

यह भी पढ़े :Uttarakhand smart meter: उत्तराखण्ड में अभी नहीं लगेंगे स्मार्ट मीटर UPCL ने लगाई रोक

आपको जानकारी देते चले अभी हाल ही में प्रदेशभर में स्मार्ट मीटर को लेकर लोगों की शिकायतों के बाद स्मार्ट मीटर पर रोक लगाने की बात कहीं गई थी। वही इस बीच यूपीसीएल के एमडी अनिल यादव ने कहा कि विद्युत कनेक्शन में स्मार्ट मीटर लगाने पर रोक नहीं लगी है। बल्कि खराब मीटरों की जगह स्मार्ट मीटर लगाने के निर्देश दिए गए हैं। वर्तमान में बदले जा रहे स्मार्ट मीटर के साथ पुराने खराब मीटर के रिप्लेसमेंट को प्राथमिकता दी गई है ताकि उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान हो सके। उन्होंने बताया कि क्षतिग्रस्त मीटरों को बदल कर स्मार्ट मीटर लगाने का काम तीन दिनों में पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद पूरी तरह से नए कनेक्शन में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य किया जाएगा। स्मार्ट मीटर लगाने पर इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा की बिलिंग और प्रक्रिया पूरी तरह से सटीक हो।

प्रदेश में 20 हज़ार मीटर खराब ( UPCl smart meter)

बताते चले प्रदेश में करीब 20,000 उपभोक्ताओं के मीटर खराब पड़े हैं जिनकी रीडिंग और बिल में काफी कमियां देखने को मिली। लगातार कहा जा रहा था कि पहले खराब हो चुके मीटरों को बदलकर उनकी जगह स्मार्ट मीटर लगा दिए जाएं ताकि उपभोक्ताओं को मिलने वाली रीडिंग सटीक मिले। इसके बाद upcl को आदेश जारी कर कहना पड़ा कि खराब मीटरों को हटाकर प्राथमिकता से इसकी जगह स्मार्ट मीटर लगाए जाएं।

स्मार्ट मीटर मे मिलती है विशेष सुविधा ( Uttarakhand smart meter news)

यूपीसीएल प्रदेश में सभी नए कनेक्शन स्मार्ट मीटर के साथ ही जारी कर रहा है जिसका उद्देश्य उपभोक्ताओं को शुरुआत से डिजिटल और उन्नत मीटरिंग प्रणाली उपलब्ध कराना है। गौर हो स्मार्ट मीटर में सटीक बिलिंग व मीटर रीडिंग ऑटोमेटिक होने से अनुमानित बिल की आवश्यकता नहीं होती है। इसके साथ ही रियल टाइम मॉनिटरिंग उपभोक्ता मोबाइल एप या पोर्टल पर अपनी बिजली खपत रियल टाइम में देख सकते हैं। इसके अलावा अन्य सुविधाएं भी स्मार्ट मीटर में देखने को मिलती है।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!