Uttarakhand Forest uniform allowance : वन और उप वन क्षेत्राधिकारियों को दिया जाएगा 3 हज़ार रुपये वर्दी भत्ता, प्रमुख सचिव ने दिए आदेश…
Forest department increases uniform allowance, now officers will also get Rs 3000 uttarakhand latest news today : उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश के वन क्षेत्राधिकारियों व उप वन क्षेत्राधिकारियों के लिए बड़ी राहत दी है। जिसके चलते वन क्षेत्राधिकारियों समेत उप वन क्षेत्राधिकारियों को दिए जाने वाले वर्दी भत्ते को 1500 रुपये से बढ़ाकर 3000 रुपये कर दिया गया है। प्रमुख सचिव आरके सुधांशु ने इस संबंध में आदेश जारी किए है।
यह भी पढ़े :UKSSSC forester exam: बदल सकती है उत्तराखण्ड वन दरोगा शारीरिक परीक्षा की तिथि
Uttarakhand Forest department allowance: अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के प्रमुख सचिव आरके सुधांशु ने वन क्षेत्राधिकारियों एवं उप वन क्षेत्राधिकारियों के वर्दी भत्ते को ₹1500 से बढाकर ₹3000 कर दिया है। प्रमुख सचिव ने आदेश में कहा कि वन दरोगा वन आरक्षी और जमादार को पहले की तरह वर्दी सिलकर दी जाएगी। इतना ही नहीं बल्कि हर 3 साल में यह एक बार मिलेगी जबकि उपवन क्षेत्राधिकारी और वन क्षेत्राधिकारी को वर्दी धुलाई भत्ता 45 रुपए महीने के स्थान पर ₹300 दिया जाएगा।
वन दरोगा वन आरक्षी और जमादार की वर्दी धुलाई भत्ते मे बढ़ोत्तरी ( uttarakhand forest ranger news)
वन दरोगा वन आरक्षी और जमादार की वर्दी धुलाई भत्ते की दरें 30 रुपए से बढ़ाकर 200 रुपये मासिक की गई है। क्योंकि वन क्षेत्राधिकारी, उप वन क्षेत्राधिकारी, वन दरोगा, वन आरक्षी और जमादार वनों एवं वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए विषम परिस्थितियों में काम करते हैं। इसलिए कार्मिकों के मनोबल को बढ़ाने के लिए वर्दी धुलाई भत्ते में बढ़ोतरी का निर्णय लिया गया है। बताते चले अक्सर वन क्षेत्र में काम करने पर जंगली जानवर वनाग्नि , प्राकृतिक आपदा भारी बारिश बर्फबारी भूस्खलन से जोखिम के साथ ही उन्हें वन तस्करों से जान माल का खतरा भी बना रहता है।